Thursday ,November 28, 2024
होमछत्तीसगढ़Short Film: न्यूजीलैंड के फिल्ममेकर्स को चाहिए थे भोलेभाले लोग, भाया छत्तीसगढ़, Worldwide होगी रीलीज...

Short Film: न्यूजीलैंड के फिल्ममेकर्स को चाहिए थे भोलेभाले लोग, भाया छत्तीसगढ़, Worldwide होगी रीलीज

 Newsbaji  |  May 15, 2023 02:42 PM  | 
Last Updated : May 15, 2023 02:42 PM
छत्तीसगढ़ में बनी न्यूजीलैंड की शॉर्ट फिल्म में यहां के कलाकार भी हिस्सा बने हैं.
छत्तीसगढ़ में बनी न्यूजीलैंड की शॉर्ट फिल्म में यहां के कलाकार भी हिस्सा बने हैं.

रायपुर. न्यूजीलैंड के फिल्ममेकर. प्रोड्यूसर से लेकर डायरेक्टर व लीड रोल में भी वहीं के कलाकार. बनानी थी 15 मिनट की शॉर्ट फिल्म. इसमें चाहिए थे भोलेभाले लोग. सीधे छत्तीसगढ़ आ गए और रायपुर व आरंग क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग करने के साथ ही पब्लिक के रूप में यहीं के लोगों को लिया. अब फाइनल एडिटिंग के बाद इसे न सिर्फ विश्व स्तर पर रीलीज किया जाएगा बल्कि कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाने की तैयारी है.

कहानी की थी डिमांड, फिट बैठे छत्तीसगढ़‍िया
बता दें कि शॉर्ट फिल्म का नाम मेडिसिन है. इसकी कहानी का सार ये है कि दो विदेशी पर्यटक भारत आते हैं. भारतीय लोगों के प्रति उनका नजरिया अलग रहता है. यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात छत्तीसगढ़ के कुछ लोगों से होती है. तब टूरिस्ट्स को इन लोगों के प्रति गलतफहमी हो जाती है और उन्हें गलत समझते हैं. अंत में मामला सुलझता है तो पता चलता है कि वे जिन्हें गलत समझ रहे थे वे उनकी मदद कर रहे थे. तब फिर वे भारत विशेषकर छत्तीसगढ़ के लोगों के बारे में और गहन अध्ययन शुरू करते हैं. इस तरह भोलेभाले लोगों पर आधारित कहानी में उन्हें छत्तीसगढ़िया लोग ही विश्‍ स्तर पर पसंद आया और यहां के लोगों के साथ ही लोकेशन भी मुफीद लगा.

ऐसे मिला छत्तीसगढ़ का पता
फिल्म में कैमरे की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के विकास जैन ने संभाली है. उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि इस फिल्म की प्रोड्यूसर पैटरिना इससे पहले न्यूटन फिल्म की शूटिंग के दौरान यहां आ चुकी हैं. लिहाजा जब इस शॉर्ट फिल्म के निर्माण की बात हुई और उन्हें कहानी के लिहाज से ऐसे लोगों की जरूरत का पता चला तो उन्होंने ही छत्तीसगढ़ का लोकेशन सुझाया, जो सभी को पसंद आ गया.

यहां हुई शूटिंग

  • ग्राम संडी
  • कुकरा
  • चंदखुरी
  • आरंग

ये हैं न्यूजीलैंड के कलाकार

  • विलियम जार्ज
  • अभिनेत्री फानिक
  • एडम

ये हैं छत्तीसगढ़ के कलाकार
बाल कलाकार पीहू साहू, दर्शन जैन, दिप्ती और ख्यात‍ि के अलावा आसपास के गांवों के 40 ग्रामीण कलाकार के रूप में शामिल हैं.

ये भी हैं खास

  • आरंग क्षेत्र के अलग-अलग लोकेशंस पर शूटिंग
  • गांवों में एक सप्ताह तक यूनिट ने संभाला मोर्चा
  • 15 मिनट की है शाॅर्ट फिल्म
  • मूल भाषा में भी अंग्रेजी के साथ छत्तीसगढ़ी बोली का किया गया है उपयोग.
  • न्यूजीलैंड की टीम ने मां कौशल्या के दर्शन कर मंदिर की कहानी सुनी
  • दिसंबर 2023 तक अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में फिल्म की स्क्रीनिंग.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft