Thursday ,October 24, 2024
होमछत्तीसगढ़नक्सलवाद से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ को सबसे ज्यादा पैकेज, जानें कितना फंड दे रही होम म‍ि‍निस्ट्री...

नक्सलवाद से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ को सबसे ज्यादा पैकेज, जानें कितना फंड दे रही होम म‍ि‍निस्ट्री

 Newsbaji  |  Aug 03, 2023 11:37 AM  | 
Last Updated : Aug 03, 2023 11:37 AM
छत्तीसगढ़ को नक्सल समस्या से निपटने के लिए सबसे ज्यादा फंड अलॉट होता है.
छत्तीसगढ़ को नक्सल समस्या से निपटने के लिए सबसे ज्यादा फंड अलॉट होता है.

रायपुर. Naxalite Affected State Funds: नक्सल समस्याओं से जूझ रहे राज्यों को इससे निपटने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सालाना पैकेज दिया जाता है. जहां जितनी ज्यादा समस्या वहां उतना ही बड़ा पैकेज. गृह मंत्रालय इसकी एक रिपोर्ट सार्वजनिक की है, जिससे पता चल रहा है कि देश के नक्सल प्रभावित राज्यों में से छत्तीसगढ़ को सबसे ज्यादा हिस्सा 50 प्रतिशत दिया जा रहा है.

आंकड़ों की बात करें तो एसआरई यानी सुरक्षा संबंधी व्यय योजना के तहत नक्सल हिंसा से प्रभावित राज्यों के लिए सालाना पैकेज तय है. इसे वहां की जरूरतों के लिहाज से कम या ज्यादा किया जाता है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 2020-21, 2021-22 और 2022-23 में जारी फंड की रिपोर्ट जारी की गई है, जिससे स्पष्ट हो रहा है कि छत्तीसगढ़ को ही सबसे ज्यादा पैकेज दिया गया है.

इन 10 राज्यों में खर्च

  1. आंध्र प्रदेश
  2. बिहार
  3. छत्तीसगढ़
  4. ओडिशा
  5. झारखंड
  6. तेलंगाना
  7. महाराष्ट्र
  8. उत्तर प्रदेश
  9. मध्य प्रदेश
  10. पश्चिम बंगाल

इन राज्यों को जारी फंड

  • 2020-21 में जारी फंड- 30,449 लाख रुपये
  • 2021-22 में जारी फंड- 30,695 लाख रुपये
  • 2022-23 में जारी फंड- 30,695 लाख रुपये

छत्तीसगढ़ को मिली निधि

  • 2020-21- 14,061.22 लाख रुपये
  • 2021-22- 13,681.74 लाख रुपये
  • 2022-23- 13,334.72 लाख रुपये

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft