Thursday ,November 21, 2024
होमछत्तीसगढ़मेकाहारा और मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा कड़ी, 12-12 गनमैन तैनात, गलियारों में CCTV...

मेकाहारा और मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा कड़ी, 12-12 गनमैन तैनात, गलियारों में CCTV

 Newsbaji  |  Aug 31, 2024 04:05 PM  | 
Last Updated : Aug 31, 2024 04:05 PM
रायपुर मेडिकल कॉलेज में गनमेन रहेंगे तैनात.
रायपुर मेडिकल कॉलेज में गनमेन रहेंगे तैनात.

रायपुर. हाल ही में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित मेकाहारा और मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की कवायद तेज कर दी गई है. इन दोनों संस्थानों में अब 12-12 गनमैन तैनात किए जाएंगे, जो परिसर के भीतर सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. साथ ही, गलियारों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.

बता दें कि कोलकाता में एक मेडिकल कॉलेज की इंटर्न डॉक्टर के साथ हुई हिंसा और हत्या ने पूरे देश में चिंता की लहर पैदा कर दी थी. इस घटना के बाद से देशभर में मेडिकल कॉलेजों की सुरक्षा पर नए सिरे से विचार किया जा रहा है. रायपुर में भी इस घटना का सीधा असर देखा गया, जिसके चलते यहां की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं.

चौबीसों घंटे सुरक्षा निगरानी
रायपुर के मेकाहारा और मेडिकल कॉलेज में गनमैनों की तैनाती के अलावा, सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जा रही है. ये कैमरे 24x7 निगरानी करेंगे, जिससे किसी भी असामाजिक गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सके.

कर्मचारियों की अतिरिक्त जिम्मेदारी
सुरक्षा उपायों के तहत, अस्पताल और कॉलेज के कर्मचारियों को भी सुरक्षा नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है. उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा कर्मियों को दी जाए, जिससे कि समय रहते कार्रवाई की जा सके.

छात्रों और परिजनों में सुरक्षा का भरोसा
इन नए सुरक्षा उपायों के बाद छात्रों और उनके परिजनों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है. प्रशासन का कहना है कि इन कदमों से संस्थान के भीतर सभी के लिए सुरक्षित माहौल तैयार होगा, जिससे छात्र बिना किसी डर के अपनी पढ़ाई और कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकें. इन सुरक्षा उपायों के लागू होने के बाद रायपुर के मेकाहारा और मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो जाएगी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft