रायपुर. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के नए शैक्षणिक सत्र को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. इसके तहत 16 जून से स्कूल खुल जाएंगे. जबकि राज्य स्तर पर प्रवेशोत्सव 18 जून को मनाया जाएगा.
स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी की ओर से ये पत्र जारी किया गया है. इसमें न सिर्फ तारीखों का ऐलान किया गया है, बल्कि जरूरी निर्देश भी सभी कलेक्टरों व जिला मिशन संचालकों, जिला पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारियों व प्राचार्यों को दिए गए हैं.
शिक्षा सचिव के लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि स्कूल शुरू होने से पहले ही स्कूल परिसर व कक्षाओं की मरम्मत कर रंगरोगन आदि करा लिए जाएं. शाला प्रवेशोत्सव का जोरशोर से और व्यापक स्तर पर मुनादी कराते हुए प्रचार-प्रसार किया जाए. इसके लिए बैनर-पोस्टर लगाने के अलावा रैली भी निकलवाएं.
बच्चों की उपस्थिति पंजी पहले से ही व्यवस्थित कर लिए जाएं. वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों से बच्चों की सूची लेकर प्रवेश से संबंधित कार्यवाही सुनिश्चित करें. कक्षा 5वीं उत्तीर्ण हाेने वाले बच्चों की सूची, टीसी, प्रधान पाठकों से लेकर छठवीं में प्रवेश देने की कवायद करें.
शाला त्यागी बच्चों की जानकारी जुटाकर उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित करें और प्रभावी ढंग से प्रयास कर इसे सुनिश्चित करें. स्कूल शुरू होने से पहले जिला शिक्षा अधिकारी व विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिक्षकों के लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें, चाहे इसके लिए जिला या ब्लॉक लेवल पर शिविर लगाया जा सकता है.
इसी तरह आगामी तीन महीने का रोडमैप क्लास टीचर व विषय शिक्षक सुनिश्चित कर लें, स्टूडेंट्स व शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए. प्रवेशोत्सव के लिए स्थानीय समुदाय, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्वसहायता समूहों की महिलाओं, सेवानिवृत्त कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों आदि का सहयोग लिया जाए.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft