जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा जब बच्चों से भरी स्कूल वैन सोन नदी में गिर गई. इस दुर्घटना के समय वैन में लगभग 15 बच्चे सवार थे. हादसा सुबह उस वक्त हुआ जब वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. पिसौद गांव के अधिकांश बच्चे हसौद के एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं और रोज इसी वैन से सफर करते हैं.
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. सोन नदी के पास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना देरी किए बच्चों को नदी से बाहर निकालने के प्रयास में जुट गए. ग्रामीणों की मदद से सभी 15 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. सभी बच्चों का इलाज चल रहा है, और डॉक्टरों के अनुसार, वे अब खतरे से बाहर हैं.
स्कूल वाहनों की खराब हालत पर सवाल
इस घटना के बाद स्कूल वैनों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं. बताया जा रहा है कि जिले के कई निजी स्कूलों में चलने वाली गाड़ियों की हालत बेहद खराब है. कई वाहनों की नियमित जांच नहीं होती और ड्राइवरों की भी कोई खास ट्रेनिंग नहीं होती. यह लापरवाही किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है.
सुरक्षा नियमों की अनदेखी
ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्कूल प्रशासन और परिवहन विभाग को अतिरिक्त सावधानियां बरतनी चाहिए. स्कूल वाहन चालकों की नियमित ट्रेनिंग होनी चाहिए और वाहनों की समय-समय पर सर्विसिंग अनिवार्य होनी चाहिए. इसके अलावा, वाहनों में सभी जरूरी सुरक्षा उपकरण जैसे फर्स्ट एड किट, अग्निशमन यंत्र और जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम होना चाहिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल मदद पहुंच सके.
ग्रामीणों में नाराजगी
इस घटना के बाद पिसौद और आसपास के गांवों में गहरा आक्रोश है. लोग स्कूल प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक स्कूल वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती, तब तक बच्चों की सुरक्षा खतरे में बनी रहेगी.
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft