छत्तीसगढ़. रायपुर में तेज गर्मी की वजह से स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। 29 मार्च से नए समय के अनुसार स्कूलों में कक्षाएं लगेंगी। इस संबंध में जिला शिक्षा विभाग से निर्देश जारी कर दिए हैं, जो स्कूल एक पाली में लगते हैं, वहां सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक कक्षाएं लगेगी। जहां दो पाली में स्कूल संचालित है, वहां प्राइमरी और मिडिल की कक्षाएं 7.30 से 11.30 बजे और हाई व हायर सेकेंडरी की क्लास 11.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी।
तेज गर्मी के कारण टाइमिंग में बदलाव
आमतौर पर अप्रैल के महीने में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किए जाते हैं। लेकिन इस बार मार्च में ही ऐसा कर दिया गया है। इसकी मुख्य वजह मार्च से ही पड़ रही तेज गर्मी है। इस माह आसमानी पारा 40 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना है। इसे देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। जो स्कूल पहले 8 बजे से 12 बजे तक लगते थे। वहां 29 अप्रैल से सुबह 7.30 से कक्षाएं होगी।
14 मई तक लगेगी कक्षाएं
इस बार स्कूली शिक्षा सत्र को बढ़ाया गया है। पहले यह 31 मार्च तक रहता था। इसके अनुसार सरकारी स्कूलों में अप्रैल में कुछ दिन कक्षाएं लगती थी। लेकिन इस बार सत्र को बढ़ाकर 30 अप्रैल किया गया है। इतना ही नहीं गर्मी की छुट्टी भी कम कर दी गई है। इस बार सत्र 1 मई से शुरू हो जाएगा। इसके अनुसार 14 मई तक कक्षाएं लगायी जाएंगी। 15 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी होगी। पिछले वर्षों में गर्मी की छुट्टी 1 मई से 15 जून तक रहती थी। फिर 16 जून से नए सत्र की शुरुआत हो जाएंगी।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft