रायपुर. पर्व-त्योहार भी राजनीतिक लोगों को मुद्दे की बात कहने का बेहतर मंच साबित होता है. ऐसे में रक्षाबंधन कैसे अछूता रहता. तभी तो बीजेपी से राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजी और साथ में एक पत्र भी. इसमें सीएम द्वारा उन्हें अविवाहित कहकर उपहास उड़ाने पर घेरा. बदले में सीएम ने भी साड़ी और ड्राईफ्रूट्स का रिटर्न गिफ्ट देते हुए ट्वीट कर लिखा है कि आज रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादे के साथ प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन की बधाई.
सरोज पांडेय ने राखी के साथ भेजे पत्र में जिक्र किया है कि सीएम ने 2 दिन पहले उनके अविवाहित होने का अपहास उड़ाया था. इसकी पीड़ा व्यक्त करते हुए सवाल किया है कि जैसी भावना उनके प्रति रखे हुए हैं, क्या वैसी ही भावना कांग्रेस गठबंधन की सहयोगी ममता बनर्जी व छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा के प्रति भी रखते हैं.
मेरा मन आहत व हृदय पीड़ा से भरा
सीएम को लिखे पत्र में सरोज ने आगे लिखा है कि आप तो प्रदेश के मुखिया हो, लेकिन आपने इस सम्मानजनक पद पर रहते हुए दो दिन पहले अपनी इस बहन के अविवाहित होने का अट्टहास करते हुए उपहास उड़ाया है. उससे मन बहुत आहत है और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है. वैसे भी वैश्विक पुरुषप्रधान समाज में महिलाओं का काम करना मुश्किल होता है. फिर सक्रिय राजनीति के वातावरण में तो महिला होना और भी चुनौती भरा हो जाता है.
इसी बहन के उपहास में आता है आनंद
सरोज ने आगे लिखा है कि मुझे नहीं लगता कि आप ये कभी समझ पाएंगे कि मुझ जैसी एक महिला के लिए राहें और कठिन हो जाती है, जब वो मेरी तरह अविवाहित रहकर अपना सारा जीवन समाज व राष्ट्र को समर्पित कर देती हैं. मैं आपसे जानना चाहती हूं कि क्या कांग्रेस गठबंधन की सहयोगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा के लिए भी आपके मन में यही उपहास का भाव है. वे दोनों भी तो अविवाहित हैं. या फिर आपको इसी बहन का अपमान करने में ही आनंद मिलता है?
ये हैं सरोज पांडेय के ट्वीट:
प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भूपेश बघेल जी आपको रक्षासूत्र एवं मिठाई भेज रही हूं, पर इस बार कुछ व्यथित मन से, लगा मानो कि आपने न सिर्फ छत्तीसगढ़ की बल्कि इस देश की ही संस्कृति व संस्कारों को विस्मृत कर दिया, आपने यह भुला दिया कि इस देश में बहन सिर्फ बहन नहीं होती… pic.twitter.com/rFGa8d1oXz
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) August 30, 2023
…तथापि भाइयों के प्रति उनका मातृ भाव भी होता है,इस बात से उसे फर्क नही पड़ता कि भाई से छोटी है या बड़ी है अथवा कि वह विवाहित है अविवाहित है अथवा संतान है या नही है। उसके स्नेह व कर्तव्यों का विस्तार कभी कम नही होता। pic.twitter.com/98mi3nGKrG
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) August 30, 2023
जवाब में सीएम का ये ट्वीट:
मेरी बहन सरोज पांडेय जी ने मेरे लिए हर साल की तरह ही राखी भेजी है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 30, 2023
मैं भी अपनी बहन को भेंट भेज रहा हूँ.
आज रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादे के साथ प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन की बधाई। @SarojPandeyBJP pic.twitter.com/JpuQ2J32S6
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft