छत्तीसगढ़. प्रदेश में स्कूली बच्चों के नंगे पैर चलने की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वहीं, बच्चों की नंगे पांव की तस्वीर वायरल होने के बाद भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर चरण पादुका अभियान की शुरूआत की गई है।
दूसरी ओर, भाजपा से राज्यसभा सांसद व सरोज पांडेय ने बच्चों के नंगे पैर चलने के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख दिया है। उन्होंने अपने पत्र को ट्विटर पर ट्वीट भी कर कहा है कि तपती गर्मी के समय में ऐसी तस्वीरें आई, जहां स्कूली बच्चों के सड़क चलते हुए नंगे पैर दिख रहे हैं। प्रदेश में बच्चें इस प्रकार की परिस्थितियों में थे तो हमने चरण पादुका अभियान की शुरुआत की। जिसमें जरूरतमंदों तक चरण पादुका पहुंचे गई। हमारा यह गिलहरी प्रयास भाजपा के मूल सिद्धांत अंत्योदय से प्रेरित है।
इसके साथ ही सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मैंने अनुरोध किया कि सभी बच्चों को और गरीबों को उन्हें चरण पादुका देनी चाहिए। छत्तीसगढ़ का पैसा असम-उत्तर प्रदेश चुनाव में लग सकता है तो छत्तीसगढ़ में चरण पादुका क्यों नहीं वितरण हो सकती है। मुख्यमंत्री को मानवीय आधार पर यह निर्णय करना चाहिए। स्कूली स्तर से ही बच्चों को पानी बोतल और चरण पादुका दी जानी चाहिए। यह उनका मूलभूत अधिकार है।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft