दुर्ग/रायपुर/बिलासपुर. छत्तीसगढ़ राज्य को प्रयागराज से जोड़ने का सबसे बेहतर ट्रेन विकल्प दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस है, जो कि दिसंबर, जनवरी और फरवरी में 76 दिनों तक रद्द रहने वाला है. प्रयागराज महाकुंभ के बीच रेलवे के इस फैसले के खिलाफ प्रदेशवासियों में आक्रोश पनप रहा है. दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर समेत आसपास के अन्य जिलों व संभाग के लोग भी इसी ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. सभी इससे नाराज हैं.
बता दें कि दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ से प्रयागराज के बीच यात्रा करने वाले हजारों लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण साधन है. इस वर्ष प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है, जो धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. ऐसे में ट्रेन के रद्द होने से छत्तीसगढ़ के यात्रियों को असुविधा हो सकती है.
3 लाख तलाशेंगे दूसरे विकल्प, वंचित होंगे हजारों
महाकुंभ के आयोजन को देखते हुए सारनाथ एक्सप्रेस का रद्द होना छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए एक बड़ी समस्या बन सकता है. यह ट्रेन 22 डिब्बों वाली है और हर यात्रा में लगभग 1500 यात्री सफर करते हैं. 76 दिनों तक यह सेवा बंद रहने से लगभग तीन लाख यात्रियों को अन्य विकल्पों की तलाश करनी पड़ेगी. इनमें से अधिकांश यात्री महाकुंभ में शामिल होने के इच्छुक हैं. ऐसे में उनकी यात्रा योजनाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
कोहरे का तर्क हास्यास्पद
रेलवे प्रशासन ने इस फैसले के पीछे कोहरे का तर्क दिया है, जिसे कई लोग हास्यास्पद मानते हैं. ठंड के मौसम में कोहरा केवल कुछ दिनों तक ही रहता है. विशेषज्ञों के अनुसार, साल भर में अधिकतम 30-35 दिनों तक ही कोहरा पड़ता है. इसके बावजूद पूरे तीन महीने के लिए ट्रेन सेवा रद्द करना समझ से परे है. रेलवे प्रशासन से सवाल उठता है कि कोहरे की स्थिति का पूर्वानुमान महीनों पहले कैसे लगाया जा सकता है?
राजनीतिक उपेक्षा पर सवाल
छत्तीसगढ़ ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी को भारी समर्थन दिया है, बावजूद इसके राज्य के साथ भेदभाव का आरोप लग रहा है. सवाल उठता है कि क्या छत्तीसगढ़ के नागरिकों को रेलवे जैसी बुनियादी सेवाओं से वंचित किया जा रहा है? सारनाथ एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण सेवा के रद्द होने पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठना स्वाभाविक है.
टमाटर भरे पिकअप व कार में जोरदार टक्कर, 3 की मौके पर मौत, 2 की हालत नाजुक
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर राजधानी की सड़क पर बैठे दिव्यांगों की सुनें न्याय की पुकार
HM ने महिला BEO से मारपीट कर गला दबाया, देखें CCTV फुटेज
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft