Wednesday ,October 23, 2024
होमछत्तीसगढ़सामुदायिक भागीदारी से युवा अभियान चलाकर कर रहे हैं गांव के सबसे बड़े तालाब की सफाई, दे रहे संदेश...

सामुदायिक भागीदारी से युवा अभियान चलाकर कर रहे हैं गांव के सबसे बड़े तालाब की सफाई, दे रहे संदेश

 Newsbaji  |  Jun 19, 2023 06:52 PM  | 
Last Updated : Jun 19, 2023 06:52 PM
गांव में आपसी सहभाग‍िता से गांव के युवा कर रहे तालाब की सफाई.
गांव में आपसी सहभाग‍िता से गांव के युवा कर रहे तालाब की सफाई.

रायपुर. सामुदायिक भागीदारी से गांव के युवाओं के द्वारा तालाब की साफ अभियान चलाकर कर रहे हैं. गांव के सबसे बड़े तालाब की सफाई पिछले 1 सप्ताह से गांव के युवाओं द्वारा तालाब की सफाई श्रमदान कर रहे हैं. रायपुर शहर के वार्ड नंबर 54 कमल विहार से लगे गांव डूंडा रायपुर गांव के युवा सफाई के काम में जुटे हैं.

दिनांक 15 जून से प्रारंभ हुआ है जो निरंतर जारी है पूर्ण रूप से तालाब सफाई का संकल्प लिया है युवा प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक श्रमदान कर रहे हैं व्यापक पैमाने पर तालाब की सफाई किया जा रहा है तलाब हमारी प्राचीन संस्कृति एवं जन जीवन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है जल संरक्षण व संवर्धन यह पैगाम  जन सहभागिता के युवाओं के द्वारा तालाब की साफ-सफाई किया जा रहा है यह गांव का तालाब निस्तारित का तालाब है. आगे भी अभियान जारी रहेगा युवाओं के भारत माता की जय छत्तीसगढ़ महतारी की जय जल है तो कल है स्वच्छ भारत हमारा भारत के जयकारे के साथ साफ-सफाई एक अभियान आगे भी जारी रहेगा.

 नरेश साहू ने कहा तलाब हमारी धरोहर है जल संरक्षण के दृष्टिकोण से एवं स्वच्छता कई अभिनव पहल है युवाओं के सभा गीता से साफ-सफाई तलाक के आसपास एवं सीढ़ियों में स्वच्छता के लिए साफ सफाई होने से ग्रामवासी अत्यधिक खुश हैं जल संरक्षण के प्रति स्वच्छता के प्रति जागरूक लाने का एक कोशिश किया गया के किनारे तटों पर साफ सफाई स्वच्छता के लिए जागृत संदेश प्लास्टिक कचरा व कटीली झाड़ियों के साफ-सफाई किया गया तलाब से गीला कचरा निकाला गया प्रतिदिन एक ट्रैक्टर से अधिक कचरा निकाला जा रहा है.

 इस कड़ी में डॉ नरेश साहू, भारत साहू, शतानंद, कुलेश्वर, विजेंद्र, रूपनारायण, सूरज, धनेश्वर, भीमक, राकेश, मानसिंह, भीकम, तिलक, राजू, धन सिंह, गांव के अन्य युवा भी उपस्थित थे गांव के लोगों में अत्यधिक खुशी उत्साह है युवाओं के श्रमदान से स्वच्छता उनके गांव में युवाओं की प्रशंसा हो रहा है.

पीएम को बताया आदर्श
 इसी प्रकार प्रत्येक गांव की युवा कर जागरूक हो तो हर गांव स्वच्छ बन सकता है स्वच्छ भारत की कल्पना पूर्ण हो सकता है युवाओं ने प्रधानमंत्री को आदर्श मानते हुए कार्य को किए प्रधानमंत्री महोदय जब झाड़ू लगा सकते हैं तो हम युवा क्यों नहीं अपने गांव को स्वच्छ बना सकते हैं ऐसा संकल्प लेकर युवा आगे बढ़े हैं.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft