रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के शिक्षकों के वेतन में ऐतिहासिक वृद्धि की घोषणा की है. इस आदेश के तहत सीनियर रेसीडेंट से लेकर प्राध्यापक तक के वेतन में वृद्धि की गई है, जो 1 सितंबर 2024 से प्रभावी होगी.
गैर अनुसूचित क्षेत्रों के मेडिकल कॉलेजों में प्राध्यापकों का वेतन 1 लाख 55 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 90 हजार रुपये किया गया है. इसी प्रकार सह प्राध्यापक का वेतन 1 लाख 35 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 55 हजार और सहायक प्राध्यापक का वेतन 90 हजार से 1 लाख रुपये कर दिया गया है. सीनियर रेसीडेंट और प्रदर्शक (पीजी) के वेतन में भी बढ़ोतरी की गई है, अब उन्हें 65 हजार के बजाय 75 हजार रुपये मिलेंगे.
वहीं अनुसूचित क्षेत्रों में पदस्थ प्राध्यापकों का वेतन 1 लाख 90 हजार से बढ़ाकर 2 लाख 25 हजार रुपये कर दिया गया है. सह प्राध्यापक का वेतन 1 लाख 55 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 85 हजार और सहायक प्राध्यापक का वेतन 90 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 25 हजार रुपये किया गया है. इन क्षेत्रों में सीनियर रेसीडेंट और प्रदर्शक (पीजी) के वेतन में भी वृद्धि हुई है, अब उन्हें 95 हजार रुपये मिलेगा.
संविदा चिकित्सकों के लिए भी वेतन पुनरीक्षित किया गया है, जिसमें अनुसूचित क्षेत्रों में 46 फीसदी और गैर अनुसूचित क्षेत्रों में 23 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इस वेतन वृद्धि का उद्देश्य राज्य में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाना है, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षक और गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल सके.
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि इस ऐतिहासिक वेतन वृद्धि से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के विकास को गति मिलेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इस वेतन वृद्धि से यह स्पष्ट हो जाता है कि सरकार का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा शिक्षा को प्रोत्साहन देना है.
इस तरह बढ़ा वेतन-
पद | पिछला वेतनमान (₹) | नया वेतनमान (₹) |
---|---|---|
प्राध्यापक (गैर अनुसूचित क्षेत्र) | 1,55,000 | 1,90,000 |
सह प्राध्यापक (गैर अनुसूचित क्षेत्र) | 1,35,000 | 1,55,000 |
सहायक प्राध्यापक (गैर अनुसूचित क्षेत्र) | 90,000 | 1,00,000 |
सीनियर रेसीडेंट/प्रदर्शक (गैर अनुसूचित क्षेत्र) | 65,000 | 75,000 |
प्राध्यापक (अनुसूचित क्षेत्र) | 1,90,000 | 2,25,000 |
सह प्राध्यापक (अनुसूचित क्षेत्र) | 1,55,000 | 1,85,000 |
सहायक प्राध्यापक (अनुसूचित क्षेत्र) | 90,000 | 1,25,000 |
सीनियर रेसीडेंट/प्रदर्शक (अनुसूचित क्षेत्र) | 65,000 | 95,000 |
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft