रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने और सीएम विष्णुदेव साय समेत दोनों डिप्टी सीएम के शपथ ग्रहण के बाद अब 9 अन्य मंत्रियों की घोषणा गुरुवार को हो चुकी है. उनका शपथ ग्रहण आज यानी 22 दिसंबर को होगा. एक बार फिर बीजेपी हाईकमान ने सभी को चौंका दिया है. साय कैबिनेट में राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, रेणुका सिंह, धरमलाल कौशिक और पुन्नूलाल मोहले जैसे दिग्गजों को मौका नहीं मिला है. हालांकि अभी एक पद भरा जाना शेष है.
बता दें कि पूर्व के बीजेपी कार्यकालों में रमन कैबिनेट के ये नेता अहम हिस्सा हुआ करते थे. हालांकि बीच में हार होने के कारण धरमलाल कौशिक संगठन में भी बड़े पद पर रहे थे. जबकि अमर अग्रवाल को भी ऊंचा ओहदा मिलता रहा है. इसी तरह पुन्नूलाल मोहले हर हालात में अपनी सीट से अजेय रहते हुए मंत्री बनते रहे हैं.
जबकि इस बार कुछ को छोड़ दिया जाए तो ऐसे चेहरे मंत्री बने हैं, जो या तो पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं या पहली बार मंत्री का पद ग्रहण करेंगे. माना जा रहा है कि प्रदेश में विभिन्न वर्गों को साधने के लिहाज से भी इनका चयन किया गया है. इसीलिए 12 मंत्रियों में से 6 ओबीसी, 3 आदिवासी, 2 सामान्य और 1 एससी वर्ग से हैं.
ये लेंगे मंत्री पद की शपथ
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft