भिलाई. प्रतिष्ठित और व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त एजुकेशन वर्ल्ड पिछले 17 वर्षों से दिल्ली स्थित प्रसिद्ध बाजार अनुसंधान और जनमत सर्वेक्षण एजेंसी सी फोर के साथ वार्षिक एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग (ईडब्ल्यूआईएसआर) प्रकाशित कर रहा है. संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में चलने वाले रूंगटा पब्लिक स्कूल ने एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2024-25 में इंटरनेशनल डे-कम-बोर्डिंग स्कूल श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर पिछले दो वर्षो की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान तथा राष्ट्रीय स्तर पर 25 वाँ स्थान प्राप्त किया है.
यह संस्था का देशभर में स्कूली शिक्षा के 18,000 से अधिक जानकारों और हितधारकों के साथ फील्ड साक्षात्कार पर आधारित दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे गहन स्कूल रेटिंग और रैंकिंग सर्वेक्षण है. यह रैंकिंग 14 विभिन्न मापदंडों के आधार पर की गई, जिनमें शैक्षणिक गुणवत्ता, अध्यापकों की दक्षता, खेल और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उपलब्धियां शामिल हैं. यह सम्मान स्कूल के समर्पण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के प्रयासों को दर्शाता है.
स्कूल के प्राचार्य राजीव कुमार जी को 19 अक्टूबर 2024 को अशोक विश्वविद्यालय के कुलपति सोमक रायचौधरी की ओर से पुरस्कार (स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र) से सम्मानित किया गया. EWISRA स्कूलों को मान्यता, सम्मान और अधिकतम प्रचार प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है. K-12 शिक्षा अनुयायियों की देश की सबसे बड़ी वार्षिक सभा थी.
एसआरजीआई के अध्यक्ष संजय रूंगटा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के सभी कार्यकर्ताओं, छात्रों और पूरे आरपीएस संस्था की मेहनत और एकजुटता से कार्य करने का फल है कि आज हमें यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है . संस्था के निदेशक, डॉ. साकेत रूंगटा, समूह निदेशक, श्री जवाहर सूरिसेट्टी, उप प्राचार्या श्रीमती अनिंदिता रॉय चौधरी और पूरा स्टाफ और छात्र इस समाचार को पाकर बेहद उत्साहित थे. छत्तीसगढ़ की सर्वोच्च संस्था के रूप में रुंगटा पब्लिक स्कूल का नाम आने की समाचार से सभी बेहद खुश हैं.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft