Friday ,November 29, 2024
होमछत्तीसगढ़रूंगटा क्रिकेट अकादमी का होगा भव्य उद्घाटन: जोंटी रोड्स करेंगे शुभारंभ...

रूंगटा क्रिकेट अकादमी का होगा भव्य उद्घाटन: जोंटी रोड्स करेंगे शुभारंभ

 Newsbaji  |  Nov 29, 2024 12:21 PM  | 
Last Updated : Nov 29, 2024 12:21 PM
भिलाई स्थित रूंगटा पब्लिक स्कूल में  1 दिसंबर को ‘क्रिकेट अकादमी’ का उद्घाटन होगा.
भिलाई स्थित रूंगटा पब्लिक स्कूल में 1 दिसंबर को ‘क्रिकेट अकादमी’ का उद्घाटन होगा.

भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित रूंगटा पब्लिक स्कूल में आगामी 1 दिसंबर 2024 को ‘रूंगटा क्रिकेट अकादमी’ का भव्य उद्घाटन होगा. इस ऐतिहासिक आयोजन में दक्षिण अफ्रीका के विश्व प्रसिद्ध क्रिकेटर जोंटी रोड्स मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर इसका शुभारंभ करेंगे. यह अकादमी खेल प्रेमियों और युवाओं के लिए क्रिकेट की नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी. उद्घाटन समारोह में स्थानीय क्रिकेट उत्साही और प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति की उम्मीद है, जो इस कार्यक्रम को और भी भव्य बनाएगी.

राजेश चौहान के मार्गदर्शन में मिलेगा प्रशिक्षण

रूंगटा क्रिकेट अकादमी का संचालन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और GCCA (ग्लोबल क्रिकेट कोचिंग एकेडमी) के संस्थापक श्री राजेश चौहान के मार्गदर्शन में होगा. उनकी देखरेख में खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इस अकादमी का उद्देश्य क्रिकेट के हर पहलू, जैसे बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग, फिटनेस और मानसिक कौशल को निखारना है. श्री चौहान ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अकादमी छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नाम कमाने के लिए तैयार करेगी.

SRGI: शिक्षा और नवाचार का केंद्र

संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस (SRGI) छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख शैक्षिक संस्थान है, जो हमेशा गुणवत्ता, नवाचार और उत्कृष्टता के लिए समर्पित रहा है. शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में अग्रणी, SRGI ने छात्रों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया है. यह क्रिकेट अकादमी भी SRGI की इन्हीं मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए खेल और शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करेगी.

संजय रूंगटा का संकल्प: स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देना

एसआरजीआई के अध्यक्ष श्री संजय रूंगटा ने इस अकादमी के उद्देश्य और दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के उभरते खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन और मंच प्रदान करना है. उन्होंने बताया कि अकादमी में पेशेवर कोच और विशेषज्ञों की टीम खिलाड़ियों को तकनीकी, शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने पर काम करेगी. अब बच्चों को क्रिकेट प्रशिक्षण के लिए अन्य शहरों या राज्यों में जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि रूंगटा क्रिकेट अकादमी उन्हें उनके घर के पास ही विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगी.

क्रिकेट के प्रति युवाओं में बढ़ेगा उत्साह

रूंगटा क्रिकेट अकादमी न केवल खेल कौशल को बढ़ावा देगी, बल्कि खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और अनुशासन जैसे गुणों का भी विकास करेगी. राजेश चौहान ने कहा कि यह अकादमी उन छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आई है, जो खेल में अपना करियर बनाना चाहते हैं. इस पहल से क्षेत्र में खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा और छत्तीसगढ़ में क्रिकेट की नई प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलेगा. यह अकादमी खिलाड़ियों को उनके सपनों को साकार करने में मदद करने के लिए तैयार है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft