Sunday ,November 24, 2024
होमछत्तीसगढ़शुरुआती बारिश में ही बह गई ये सड़क, 18 गांवों का टूटा संपर्क, लंबी दूरी नापने को मजबूर हुए लोग...

शुरुआती बारिश में ही बह गई ये सड़क, 18 गांवों का टूटा संपर्क, लंबी दूरी नापने को मजबूर हुए लोग

 Newsbaji  |  Jun 28, 2023 12:07 PM  | 
Last Updated : Jun 28, 2023 12:07 PM
कोरबा जिले के पाली से पोड़ी जाने वाले मार्ग में बह गया सड़क का एक हिस्सा.
कोरबा जिले के पाली से पोड़ी जाने वाले मार्ग में बह गया सड़क का एक हिस्सा.

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नाले के बाजू से गुजरी एक सड़क शुरुआती बारिश भी नहीं झेल पाई और नाले के दबाव में उसका एक बड़ा हिस्सा बह गया. इसके साथ ही 18 गांवों का संपर्क भी टूट गया है.

मामला कोरबा जिले के पाली ब्लॉक का है. पाली से एक ग्रामीण सड़क पोड़ी गांव को जाती है. पीएमजीएसवाय के तहत यहां तक जाने के लिए पक्की सड़क का निर्माण किया गया है. जबकि इस सड़क की लंबाई आठ किलोमीटर है. पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है. इससे सड़क के किनारे से बहने वाला गुंजन नाला में बहाव तेज हो गया है. इससे लगी हुई सड़क पर दबाव बढ़ा तो सड़क का ये हिस्सा भी बह गया.

18 गांवों को जोड़ती है सड़क
बता दें कि आठ किलोमीटर लंबी ये सड़क पोड़ी समेत 18 गांवों को पाली से जोड़ती है. वहीं पाली आने के बाद ही उन्हें कोरबा-बिलासपुर मेनरोड मिलती है. कुल मिलाकर उनका संपर्क ही टूट गया है. इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है.

लाफा से कर रहे आना-जाना
बता दें कि इस सड़क के बड़े‍ हिस्से के बह जाने के बाद घटना से अनजान लोग यहां तक पहुंच रहे हैं. फिर उन्हें सड़क के बहने का पता चल रहा है. ऐसे में उन्हें वापस जाकर लाफा की ओर लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है, जिसके बाद वे पाली आ रहे हैं. इससे पूरे इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft