बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक सड़क की चोरी हो गई है. लिहाजा इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग करते हुए एसपी से शिकायत की गई है. आपको हैरानी हो रही होगी तो संलग्न पत्र को ही देख लें, जो बाकायदा हस्ताक्षरयुक्त है और सीधे एसपी बीजापुर से मांग की गई है.
जी हां, मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल गांव का है. यहां पीएमजीएसवाय की सड़क न सिर्फ तैयार करने की जानकारी विभाग द्वारा ऑनलाइन अपलोड की गई है, बल्कि सड़क का सूचना बोर्ड भी तैयार किया गया है. इस सड़क का क्रमांक एल 021 पुतकल टू पटेलपारा के रूप में दर्ज है.
पैकेज संख्या भी सीजी 17 238 दर्ज किया गया है. दरअसल, पूरे मामले को भ्रष्टाचार से जोड़कर देखा जा रहा है. असल में सड़क का निर्माण किया ही नहीं गया है, लेकिन दस्तावेजों में न सिर्फ सड़क बनकर तैयार हो चुकी है, बल्कि उसका नंबर भी जारी कर दिया गया है. वहीं जब इस बात की जानकारी कुछ जानकारों को हुई तो उन्होंने इस सड़क की चोरी होने की शिकायत एसपी से करते हुए सड़क चोरी की एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft