सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में होटल कारोबारी अशोक कश्यप के 10 वर्षीय पुत्र रिशु कश्यप के अपहरण व हत्या के मामले में पुलिस व प्रशासन की टीम ने आरोपियों के कब्जे वाले मकान को तोड़ दिया है. साथ ही उनकी बिरयानी दुकान के सामान को जब्त किया गया है.
बता दें कि नगर पंचायत द्वारा भी मकान तोड़ने का प्रस्ताव पारित किया गया था. आरोपियों के मकान छोटे झाड़ मद की शासकीय जमीन पर बना है. अतिक्रमण कर घर बनाया गया है. इसे हटाने को लेकर पिछले दिनों नोटिस भी चस्पा किया गया था. वहीं मंगलवार शाम को ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को प्रतापपुर में तैनात किया गया था. वहीं आरोपियों के घर जाने वाले रास्ते में बेरीकेडिंग कर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी.
जबकि आरोपियों के परिवार के सदस्य अपने-अपने घरों में नहीं थे. सुबह नगर पंचायत, बिजली वितरण कंपनी और राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस अफसर व कर्मचारी अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे तो लोगों की भीड़ बेरीकेड के सामने आ गई. तब पुलिस बल ने उन्हें दूर हटाया. आरोपियों के घरों का पहले आगे के शटर का ताला तोड़ा गया. फिर पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर की पूरी जांच की गई. वहीं बिरयानी दुकानों में मौजूद सामानों को बाहर निकाला गया. पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद अतिक्रमण हटाया गया.
ये हुई थी घटना
स्कूली छात्र रिशु का बीते 29 जनवरी को अपहरण कर लिया गया था. वहीं 28 दिन बाद उसका शव कंकाल के रूप में बरामद हुआ था. फिरौती के लिए अपहरण के बाद उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने पड़ोस में ही रहने वाले शुभम सोनी और विशाल ताम्रकार नाम दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसके बाद से ही मांग की जा रही थी कि आरोपियों के कब्जे वाले मकान तोड़े जाएं.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft