Friday ,April 11, 2025
होमछत्तीसगढ़मंडी का धान चट: गजराज ने घर भी तोड़े, आतंक से सहमे ग्रामीण...

मंडी का धान चट: गजराज ने घर भी तोड़े, आतंक से सहमे ग्रामीण

 Newsbaji  |  Dec 29, 2024 01:08 PM  | 
Last Updated : Dec 29, 2024 01:08 PM
रायगढ़ की धान मंडी में घुसा हाथी, खाया धान, मकान भी तोड़े.
रायगढ़ की धान मंडी में घुसा हाथी, खाया धान, मकान भी तोड़े.

रायगढ़. छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के होर्रोगुडा और लिबरा गांव में गजराज का आतंक देखने को मिला है. वन विभाग की जानकारी के अनुसार, एक हाथी अपने दल से भटककर गांवों में घुस आया और जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने पहले होर्रोगुडा गांव में दो घरों को तोड़ दिया और फिर छातासराई गांव में चार घरों को नुकसान पहुंचाया. हाथी के डर से ग्रामीणों ने पूरी रात सहमे हुए गुजारी.

गांवों में तबाही का मंजर
हाथी ने घरों में तोड़फोड़ करने के साथ ही वहां रखे सामान को भी नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी ने न केवल घरों की दीवारें गिरा दीं, बल्कि अंदर रखे अनाज और अन्य सामान को भी बर्बाद कर दिया. इससे गांव में दहशत का माहौल बन गया है. स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है.

मंडी में गजराज का उत्पात
हाथी ने अपनी तबाही की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए लिबरा गांव की धान मंडी में भी दस्तक दी. वहां उसने धान के बोरों को चट कर दिया और मंडी में भारी नुकसान पहुंचाया. मंडी में रखे धान के सैकड़ों बोरे बर्बाद हो गए. गजराज की इस हरकत ने न केवल ग्रामीणों, बल्कि किसानों को भी चिंतित कर दिया है, जो पहले से ही फसल की सही कीमत न मिलने की समस्या से जूझ रहे थे.

घटना सीसीटीवी में कैद
गजराज का यह उत्पात मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया. वीडियो फुटेज में देखा गया कि हाथी मंडी में धान के बोरों को तोड़ते और चट करते हुए नजर आ रहा है. यह दृश्य देखकर ग्रामीण और किसान स्तब्ध रह गए. वन विभाग ने इन फुटेज का उपयोग करते हुए हाथी के लोकेशन का पता लगाने की योजना बनाई है.

निगरानी बढ़ाने की कवायद
धरमजयगढ़ वनमंडल के लैलूंगा रेंज में हुई इस घटना के बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है. ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और हाथी को उसके दल में वापस भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग ने निगरानी बढ़ाने का आश्वासन दिया है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft