बिलासपुर. दिवाली पर यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर रेल मंडल ने विशेष ट्रेन सेवा का ऐलान किया है. इस विशेष ट्रेन का संचालन एक फेरे के लिए किया जाएगा, जिससे यात्रियों को त्योहार के दौरान बिना किसी अव्यवस्था के अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी. यह स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को बिलासपुर से छूटेगी और 30 अक्टूबर को मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) पहुंचेगी. वहीं, लौटते समय यह 30 अक्टूबर को मुंबई से रवाना होगी और 31 अक्टूबर को बिलासपुर पहुंचेगी.
बता दें कि ट्रेन संख्या 08293 बिलासपुर-एलटीटी दिवाली स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को सुबह 9:35 बजे बिलासपुर से रवाना होगी. इसका निर्धारित स्टॉपेज और समय इस प्रकार है:
एलटीटी से बिलासपुर के लिए दिवाली स्पेशल ट्रेन
वापसी की ट्रेन संख्या 08294 एलटीटी-बिलासपुर दिवाली स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर को दोपहर 11:50 बजे एलटीटी से रवाना होगी. वापसी के स्टॉपेज और समय इस प्रकार हैं:
ट्रेन में ये सुविधा
इस स्पेशल ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों के कोच उपलब्ध कराए गए हैं. ट्रेन में दो एसएलआर/एसएलआरडी, चार सामान्य, दस शयनयान, दो एसी-3, और दो एसी-2 श्रेणी के कोच होंगे. इन कोचों की व्यवस्था यात्रियों की सुविधा और आराम को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि त्योहार के समय अधिकतम लोग इस सेवा का लाभ उठा सकें.
त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ने से रेलवे अव्यवस्था और विवाद से बचने के लिए अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का संचालन करता है. इस बार दिवाली पर यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर रेल मंडल ने विशेष ट्रेन सेवा का संचालन किया है, जिससे यात्रियों को बिना किसी असुविधा के अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी.
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे टिकट बुक कराकर ट्रेन का लाभ उठाएं और इस सुविधा का सही ढंग से उपयोग करें, ताकि किसी प्रकार की भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके.
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता 61 वर्ष की उम्र में कर रहे शादी, BJP की महिला पदाधिकारी बनेगी दुल्हन
वक्फ कानून को लेकर SC ने की सुनवाई, मोदी सरकार को 7 दिन का मिला समय
UPPSC में निकली भर्तियां, 5 साल बाद निकली भर्तियों में भारी कॉम्पिटिशन, 1 पद पर कई दावेदार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft