रायपुरः जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की केंद्रीय अध्यक्ष और कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी की सर्जरी हो गई है। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उनके गर्दन की सर्जरी कर बाईं नस का ब्लॉकेज हटा दिया।
जानकारी के मुताबिक, मेदांता अस्पताल के इंटरवेनशलिस्ट न्यूरॉलॉजिस्ट विभाग के अध्यक्ष डॉ. गौरव गोयल ने लगभग चार घंटे चले ऑपरेशन के दौरान रेणु जोगी की गर्दन की बाईं नस (करोटिड आर्टरी) के 70-90% ब्लॉकेज को हटा दिया है। इसके कारण उनके मस्तिष्क के बाएं निचले हिस्से (लोअर लेफ़्ट पराइयटल लोब) में 17 मई 2022 को माइनर स्ट्रोक आया था। यह सर्जरी करोटिड एंजीयोप्लास्टीय और डबल स्टेंटिंग की अत्याधुनिक प्रकिया के माध्यम से किया गया है। अगले 24 घंटे डॉ. रेणु जोगी को सूक्ष्म चिकित्सीय निगरानी में मेदांता के मस्तिष्क विभाग के ICU में रखा गया है।
बीपी हाई होने के बाद हुई थी भर्तीं
विधायक रेणु जोगी की तबीयत 17 मई की रात में खराब हुई थी। उन्हें बीपी हाई होने की शिकायत के बाद रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हे आईसीयू में रखा था। एक दिन बाद स्थिति में सुधार आने के बाद उन्हें सामान्य बेड पर शिफ्ट किया गया। जांच में उनके गर्दन की नस के ब्लॉकेज और मस्तिष्क की क्लाटिंग का पता चला था।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft