रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट से पहले कैबिनेट बैठक में हुई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शराब को लेकर बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट बैठक में राज्य के आगामी बजट सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। राज्य सरकार का बजट वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को विधानसभा के पलट में रखेंगे।
बैठक में लिए गए फैसले
- छत्तीसगढ़ लोक परिसर (बेदखली) (संशोधन) विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
- छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण और उपभोक्ता मामलों की समयबद्ध सुनवाई के लिए सदस्य का एक नया पद रखने का फैसला लिया गया।
- छत्तीसगढ़ श्रम विधियां संशोधन एवं विविध प्रकीर्ण उपबंध विधेयक-2025 के माध्यम से कारखाना अधिनियम-1948, औद्योगिक विवाद अधिनियम-1947 तथा ट्रेड यूनियन अधिनियम-1976 में संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
- ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के लिए ई-प्रोक्योरमेंट के लिए गठित सशक्त समिति को समाप्त करने का निर्णय लिया।
- खरीफ विपणन वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के समर्थन मूल्य योजना में धान एवं चावल परिवहन की दर के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति की अनुशंसा दर को स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया।
- राज्य में 1 नवंबर 2024 से औद्योगिक विकास नीति 2024-30 प्रभावशील है। इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन भण्डार क्रय नियम-2002 में प्रस्तावित संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
- रजिस्ट्रीकरण अधिनियम-1908 (छत्तीसगढ़ संशोधन) विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
- छत्तीसगढ़ सरकार एवं व्यक्ति विकास केन्द्र इंडिया के मध्य आजीविका सृजन एवं ग्रामीण छत्तीसगढ़ का कल्याण विषयक एमओयू के लिए राज्य सरकार के सुशासन एवं अभिसरण विभाग को अधिकृत किया गया।
- रजिस्ट्री ऑफिसों के नियमित रूप से संचालन के लिए वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग में उप पंजीयक के पदोन्नति श्रेणी के रिक्त 9 पदों की पूर्ति के लिए पांच वर्ष की अर्हकारी सेवा में एक बार के लिए छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
01 लाख 65 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश, छत्तीसगढ़ में एक रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल
डबल इंजन सरकार का बजट होगा पेश, छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला होगा- वित्त मंत्री
सड़क पर पार्टी व भंडारा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, अगर चूक हुई तो नपेंगे अधिकारी
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft