छत्तीसगढ़. गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए गौ सेवक लगातार आंदोलन कर रहे है. बिलासपुर में भी गौ क्रांति सेवा मंच पैदल यात्रा कर 1026 किलोमीटर तय कर दिल्ली पहुंचेगा. रास्ते भर गौ माता के महत्व व गौ माता के सेवा के लिए लोगों को प्रेरित भी किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ भारतीय गौ क्रांति मंच व गौ सेवा धाम के संयोजक विपुल शर्मा ने बताया कि इस आंदोलन में पूज्य संत गोपालमणि, महाराज गोपाल दास, देवकीनंदन ठाकुर, अनिरूद्धाचार्य, प्रदीप मिश्रा व धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जैसे भगवताचार्य भी शामिल होंगे. इस आंदोलन में केन्द्र सरकार को मांग पत्र दिया जाएगा. जिसमें गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने, हर जिले में गौ अभ्यारण बनाने, निःशुल्क दूध वितरण, सरकार अलग से गौ मंत्रालय बनाए जैसे मांगे शामिल होंगी.
बिलासपुर से शुरू होगी यात्रा
दिल्ली में 20 नवंबर को आयोजित गौ माता राष्ट्र माता प्रतिष्ठा आंदोलन में जाने के लिए बिलासपुर से यात्रा की शुरूआत होगी. जो 1026 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. उनकी यात्रा रविवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले मां महामाया के दरबार में मत्था टेका जाएगा.
फिर पेंड्रा-गौरेला होते हुए अमरकंटक जाएंगे, जहां नर्मदा मइया की पूजा करेंगे. फिर पदयात्रा करते हुए वृंदावन धाम पहुंचेंगे. वहां बांके बिहारी की पूजा कर गौ माता की रक्षा की कामना करेंगे. फिर पैदल यात्रा करते हुए दिल्ली पहुंचेंगे.
छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर 6 सड़क हादसे, 5 की मौत, कई घायल
छत्तीसगढ़ में 8900 से अधिक पदों पर सरकारी भर्ती, युवाओं के लिए अवसर ही अवसर
सीमेंट फैक्ट्री में काम करते रात में गायब हुआ मजदूर, सुबह सेलो में मिली लाश
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft