रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में पिछले लगभग 115 दिनों से 27 गांव के किसान अपनी 8 सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलनरत है। जिसका समर्थन करने किसान नेता राकेश टिकैत भी रायपुर पहुंच गए है। राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार को समाधान के लिए चिट्ठी लिखी है। सरकार ने पहले कहा था और किसान अब उसी की मांग कर रहे है। किसान को जो भी मिलेगा एक बार ही मिलेगा। किसानों की मांग बिल्कुल ही जायज है। हम सरकार से बात करेंगे। दो दिन तक आंदोलन में शामिल होंगे तो इस बीच सरकार से भी बातचीत होगी। ये नहीं कि छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली की तरह आन्दोलन हो इसलिए समाधान होना चाहिए। बलपूर्वक धरना नहीं हटाया जाना चाहिए था। ताकत से नहीं बल्कि बातचीत से समाधान होना चाहिए।
किसानों की क्या है मांगें ?
- प्रभावित 27 ग्रामों की घोषित नगरीय क्षेत्र की अधिसूचना निरस्त की जाए।
- सम्पूर्ण गांवों को ग्रामीण बसाहट का पट्टा दिया जाए।
- सन 2005 से स्वतंत्र भू क्रय-विक्रय पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
- मुआवजा प्राप्त नहीं हुए भू-स्वामियों को चार गुना मुआवजा मिले।
- प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक वयस्क व्यक्ति को 1200 वर्ग फीट विकसित भूखण्ड का वितरण किया जाए।
- अर्जित भूमि पर वार्षिकी राशि का भुगतान तत्काल दिया जाए।
- सशक्त समिति की 12वीं बैठक के निर्णयों का पूर्णतया पालन हो।
- आपसी सहमति, भू-अर्जन के तहत अर्जित भूमि के अनुपात में शुल्क का आवंटन किया जाए।
क्या है पूरा मामला?
छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवंबर सन 2000 को हुआ था। प्रदेश बनने के बाद से ही सरकारी महकमे में इस बात की चर्चा होने लगी थी कि मध्य प्रदेश की राजधानी नया भोपाल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी नया रायपुर बनाया जाए। तात्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने साल 2002 में नया रायपुर बनाने के लिए पौता गांव में सोनिया गांधी से शिलान्यास भी करवाया। पौता के आसपास के 61 गांव को इस प्लान में रखा गया था। साल 2003 के विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार के प्लान में परिवर्तन किया। 2005 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नया रायपुर के लिए राखी गांव में फिर से शिलान्यास करवाया। नया रायपुर के लिए बनाए गए इस प्लान में कुल 41 गांव को लिया गया। इस परियोजना के लिए कुल 27 गांव में जमीन की खरीदी बिक्री पर रोक लगाई गई। साल 2006 से सरकार ने किसानों की जमीनों को खरीदना शुरू किया।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft