Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और कोरबा के यात्री ध्यान दें, कैंसल हैं ये गाड़ियां, कर लें दूसरी व्यवस्था...

राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और कोरबा के यात्री ध्यान दें, कैंसल हैं ये गाड़ियां, कर लें दूसरी व्यवस्था

 Newsbaji  |  Jul 22, 2023 11:00 AM  | 
Last Updated : Jul 22, 2023 11:00 AM
छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 9 ट्रेनें रद्द रहेंगी.
छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 9 ट्रेनें रद्द रहेंगी.

रायपुर. Bilaspur Railway News: हावड़ा मुंबई रूट पर अभी कई रेलखंडों में तीसरी लाइन ब‍िछाने और दूसरे काम किए जा रहे हैं. इसके कारण कुछ ट्रेनों को कैंसल किया जा रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर 17 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इनमें से 9 ट्रेनें राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा होकर चलने वाली हैं. इस रूट पर सफर करने वाले ध्यान रखें कि 22 से 25 जुलाई तक ये ट्रेनें कैंसल रहेंगी. ऐसे में दूसरे विकल्प पहले से तलाश लें.

बता दें कि नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेलखंड में तीसरी लाइन को जोड़ने व नॉनइंटरलॉकिंग का काम कामटी रेलवे स्टेशन के पास होना है. इसमें इतवारी व आसपास चलने वाली पैसेंजर गाड़ियां भी रद्द हैं, लेकिन सूची छत्तीसगढ़ के यात्रियों को प्रभावित करने वाली 9 ट्रेनों की है, जिन्हें सफर से पहले देख लेना ठीक रहेगा.

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसल

  • 22 से 24 जुलाई तक 8239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस.
  • 22 से 24 जुलाई तक 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस.
  • 22 से 24 जुलाई तक 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस.
  • 23 से 25 जुलाई तक 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस.
  • 22 से 25 जुलाई को 08767 रायपुर-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल.
  • 22 से 25 जुलाई को 08768 इतवारी-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल.
  • 22 से 25 जुलाई को 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल.
  • 22 से 25 जुलाई तक 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल.
  • 22 से 24 जुलाई तक 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft