रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर इस साल खास कार्यक्रम होगे। राजीव गांधी किसान न्याय योजना को लेकर 21 मई को सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य शासन की तरफ से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग मुख्य अतिथि बनाए गए हैं। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री, विधायक, निगम मंडल के अध्यक्ष और आयोग के अध्यक्ष जिलास्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी भी साझा की है उन्होंने लिखा है कि 21 मई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए प्रथम किस्त के रुप में करीब 1700 करोड़ रुपए किसानों को ट्रांसफर किए जाएंगे। बीते दो वर्ष में किसानों के बैंक खातों में 12 हजार 209 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुके है।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना 2021 क्या है?
राजीव गांधी किसान न्याय योजना 2021 के लिए नए दिशा निर्देश जारी इस योजना के तहत खरीफ फसल 2021 से मक्का, सोयाबीन, अरहर, गन्ना जैसी अन्य विशेष फसलें तथा इन फसलों को कम से कम धान उगाने वाले राज्य के किसानों को प्रति एकड़ 9000 रुपये प्रति एकड़ की सहायता प्रदान करने का प्रावधान है।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft