रायपुर. महानदी, पैरी और सोंढूर नदी के त्रिवेणी संगम पर राजिम कुंभ कल्प इस साल रामोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. 24 फरवरी को इसकी शुरुआत होने जा रही है. यह 8 मार्च तक चलेगा. संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार की रात मौके पर अफसरों के साथ जायजा लेकर जरूरी निर्देश दिए.
राजिम के त्रिवेणी संगम पर व्यापक रूप से तैयारियां की जा रही हैं. इन्हीं तैयारियों के बीच धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रात में मेला स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने मेला स्थल पर मुख्य मंच, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के लिए सहायक सांस्कृतिक मंच, गंगा स्नान स्थल, साधु-संतों के निवास, पेयजल, शौचालय, कुलेश्वर महादेव मार्ग व लोमश ऋषि आश्रम तक जाकर मेले के संबंध में की गई आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इसके साथ ही मेला स्थल पर सभी जरूरी तैयारियों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए. इस मौके पर राजिम के विधायक रोहित साहू, कलेक्टर दीपक अग्रवाल, एसएसपी अमित तुकाराम कांबले समेत गरियाबंद, रायपुर व धमतरी जिले के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही.
एलोपैथिक व आयुर्वेदिक दवाएं रखें स्टॉक में
मंत्री बृजमोहन ने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कुंभ मेला स्थल में पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही लैब टेस्ट सुविधा, एंबुलेंस समेत आवश्यक एलोपैथिक व आयुर्वेदिक दवाओं का स्टॉक रखने के निर्देश दिए.
इनके लिए भी निर्देश
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सभी मंदिरों में व्हाइट वाश और लाइटिंग करने को कहा. साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने, पीएचई के अफसरों को निर्बाध पेयजल सुविधा व जरूरी शौचालय व्यवस्था, सड़कों में धूल न उड़े इसके लिए लगातार पानी का छिड़काव करने जैसे निर्देश दिए.
3 दिन होगा विशेष स्नान
आपको बता दें कि राजिम कुंभ कल्प के दौरान 3 दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके अंतर्गत 24 फरवरी, 4 मार्च और 8 मार्च को राजिम त्रिवेणी संगम में विशेष स्नान का आयोजन रखा गया है. जबकि 15 दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे. इसके लिए देशभर से साधु संत और श्रद्धालुओं का आगमन होना है.
रूंगटा पब्लिक स्कूल में यूथ सम्मेलन, वैश्विक मुद्दों पर समझ विकसित करना था उद्देश्य, रहा सफल
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft