Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़रायपुर निगम के बजट में फ्लाईओवर, वर्टिकल गार्डन के साथ 1000 सीटर महिला आजीविका केंद्र, युवाओं के लिए बीपीओ...

रायपुर निगम के बजट में फ्लाईओवर, वर्टिकल गार्डन के साथ 1000 सीटर महिला आजीविका केंद्र, युवाओं के लिए बीपीओ

 Newsbaji  |  Mar 21, 2023 06:34 PM  | 
Last Updated : Mar 21, 2023 06:34 PM
रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम भवन में बजट पेश किया.
रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम भवन में बजट पेश किया.

रायपुर. Raipur Nagar Nigam Budget 2023: नगर निगम रायपुर का बजट महापौर एजाज ढेबर ने मंगलवार को पेश किया. खाका ऐसा था कि हर वर्ग को साधने का प्रयास दिख रहा है. शहर को संवारने के साथ सुविधाओं पर भी जोर दिया गया है. महिलाओं के लिए कुल 1000 सीटर आजीविका केंद्र तो युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए बीपीओ की योजना बताई गई है. बुजुर्गों के लिए हर वार्ड में चौपाल के साथ ही फ्लाईओवर निर्माण, वर्टिकल गार्डन और डॉग शेल्टर जैसी फेसल‍िटीज के प्रपोजल रखे गए हैं.

ओवरआल बजट की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कुल 1608 करोड़ 74 लाख 43 हज़ार रुपये का बजट पेश किया गया है. इसे कुल 74 लाख 68 हज़ार रुपये घाटे का बजट बताया गया है. बता दें कि महापौर एजाज ढेबर गोबर से पेंट किए हुए ब्रीफकेस के साथ निगम भवन पहुंचे थे. इस ब्रीफकेस में एक ओर छत्तीसगढ़ महतारी तो दूसरी ओर कामधेनु का चित्र बना हुआ था. इसे शहरी गौठान में निर्मित गोबर पेंट से तैयार किया गया है. नगर निगम की इस सामान्य सभा में विधायक कुलदीप जुनेजा व सत्यनारायण शर्मा की भी मौजूदगी रही.

ये हैं बजट के प्रमुख बिंदु

  • निगम के लिए आय के अतिरिक्त स्त्रोत के रूप में विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए 200 करोड़ रुपये के बाण्ड जारी किए जाएंगे. इनका उपयोग आय सृजित करने वाली परियोजनाओं में किया जाएगा.
  • रायपुर नगर निगम क्षेत्र में ग्रीनरी के लिए नगर वन योजना की घोषणा. इसके तहत नगरीय सीमा के 10 किमी के भीतर पौधरोपण किया जाएगा.
  • खारून नदी के शुद्धिकरण के लिए 2 वर्षों की कार्ययोजना को मंजूरी. नदी में मिलने वाले 17 नालों के पानी का ट्रीटमेंट.
  • पौनी पसारी व वेंडिंग जोन क्षेत्र का विस्तार व लघु व्यवसायियों को आर्थिक सहायता. स्व-सहायता समूहों को गौधन उत्पादों पेंट, पुट्टी, गौ-काष्ठ, गौमूत्र आसवन, फिनायल, सजावटी सामानों के निर्माण के लिए प्रशिक्षण.

 

  • कचरों के निपटान को हर घर से जोड़ते हुए कचरा पृथक्करण व निपटान की सम्पूर्ण व्यवस्था.
  • अमृत मिशन के साथ ही 24X7 जलापूर्ति व टैंकर मुक्त पेयजल व्यवस्था.
  • सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार.
  • मोहल्ला क्लीनिक व मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का विस्तार.
  • निगम क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों में अध्ययन, अध्यापन के साथ अधोसंरचनात्मक विकास, बौद्धिक, शैक्षिक खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा.
  • अगले दो वर्षों में रायपुर के खेल मैदानों, तालाबों व उद्यानों को नया कलेवर.

 

  • सड़कें सुविधाजनक हो, सड़क में रोशनी की व्यवस्था मुख्य मार्गो सहित आंतरिक मार्गो में भी हो, स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ शहर के रूप में शुमार होने जमीनी स्तर पर ठोस प्रबंध
  • परंपरागत खेल, छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, साहित्य इत्यादि से जुड़ी गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने विभिन्न आयोजन.
  • कुल 1000 सीटों के साथ शहरी महिला आजीविका केंद्रों की शुरुआत.
  • युवाओं के रोजगार के लिए अत्याधुनि सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर सुविधा समेत बीपीओ की शुरुआत,  इसके लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

 

  • दो करोड़ रुपये की लागत से रीपा की तर्ज पर अर्बन कार्टेज व सर्विस इन्डस्ट्रीज पार्क की स्थापना.
  • निगम के प्रत्येक वार्ड में सतत् निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे, आधुनिक शौचालयों के निर्माण व प्रकाश व्यवस्था के लिए 5 करोड़.
  • 50 स्मार्ट हेल्थ किओस्क की स्थापना कर बीपी शुगर, ब्लड जांच की व्यवस्था.
  • जलभराव वाले इलाकों में बाढ़ नियंत्रण के लिए ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने 18 करोड़ व जी-20 समिट की तैयारी के लिये 20 करोड़ रुपये.
  • फूल चौक से आजाद चौक मार्ग के शेष भाग का चौड़ीकरण, फ्लाईओवर का निर्माण.

 

  • निकाय में कचरा एकत्रीकरण की व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा पर्यावरण संरक्षण संरक्षण के उद्देश्य से आबादी के अनुपात में ई-रिक्शा / ई-कार्ट की व्यवस्था के लिए 7 करोड़ रुपये प्रावधान.
  • डॉग शेल्टर निर्माण के लिए प्रथम चरण में 48 लाख 50 हजार रुपये का प्रावधान.
  • निगम में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए विशेष सुरक्षा अंतर्गत महिला समिति का गठन.
  • सभी जोन में बेसहारा वृद्धजनों के लिए एनजीओ के माध्यम से आसरा गृह का निर्माण.
  • महादेव घाट पुल का सौंदर्यीकरण, वर्टिकल गार्डन व अन्य कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft