रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब लखनऊ जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के एक कोच से धुआं उठने लगा और कोच में भरने लगा. आनन-फानन में सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. फिर कोच को अलग कर ट्रेन को रवाना किया गया है.
बता दें कि घटना मंगलवार की सुबह की है. लखनऊ रवाना होने से पहले ट्रेन को लाकर प्लेटफार्म नंबर 6 पर खड़े किया गया था. इसमें यात्री भी सवार हो चुके थे. अचानक जी 4 कोच के कुछ यात्रियों ने धुआं फैलने व प्लास्टिक जलने की दुर्गंध को महसूस किया. देखते ही देखते धुआं बढ़ने लगा और इसके साथ ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. अफरातफरी के बीच यात्री बाहर निकले. तब तक रेलवे के स्टाफ को भी इसकी जानकारी हो गई थी. वे भी मौके पर पहुंच गए.
टल गई बड़ी घटना
ट्रेन अभी प्लेटफार्म पर ही थी. ऐसे में घटना के वक्त अमला तत्काल मौके पर पहुंच गया और यात्रियों को भी बाहर निकलने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. माना जा रहा है कि यदि ट्रेन रवाना हो गई होती और रफ्तार में होती तो बड़ी घटना हो सकती थी.
कोच को अलग कर किया रवाना
मौके पर पहुंचे अमले ने तत्काल सभी यात्रियों को बाहर निकलने को कहा. इसके साथ ही कोच को अलग करने की कवायद भी शुरू कर दी. कोच अलग होने के बाद सभी यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया और फिर ट्रेन को रवाना किया गया है. हालांकि इसके चलते ट्रेन को विलंब भीह हुआ है.
वीडियो यहां देखें:
गरीब रथ के कोच से उठा धुआं, मचा हड़कंप, यात्रियों को निकालकर डिब्बे को किया अलग, देखें वीडियो#GaribRath #Railway #RaipurStation #IndianRailways
— NewsBaji (@NewsBaji) May 23, 2023
पूरी खबर यहां पढ़ें: https://t.co/cc3ZDW0rJQ pic.twitter.com/jF0jx3e1XM
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft