Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़रायपुर के गोलबाजार इलाके में आग से एटीएम खाक, कई दुकानें भी जद में...

रायपुर के गोलबाजार इलाके में आग से एटीएम खाक, कई दुकानें भी जद में

 Newsbaji  |  Jun 09, 2023 01:40 PM  | 
Last Updated : Jun 09, 2023 01:40 PM
रायपुर में आग से बड़े पैमाने पर नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है.
रायपुर में आग से बड़े पैमाने पर नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गोलबाजार इलाके में पीएनबी के एटीएम समेत आसपास की 7 से 8 दुकानों में भीषण आग से हड़कंप मच गया है. बचाव और राहत कार्य के बीच बूथ के सभी एटीएम खाक हो गए हैं. जबकि बैंक के कई दस्तावेज भी चपेट में आ गए हैं.

बता दें कि घटना शुक्रवार की सुबह 9 बजे के बाद की है. गोलबाजार क्षेत्र के लालगंगा सिटी मार्ट में हुई है. सबसे पहले एटीएम से ही आग की शुरुआत होने की आशंका जताई जा रही है. इसके बाद धीरे-धीरे आग फैलती गई और 7 से 8 दुकानें इस आग की चपेट में आ गईं. यही नहीं, दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियां भी बुरी तरह से जल गई हैं. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को भी दे दी गई थी. टीम ने बचाव कार्य शुरू तो किया, लेकिन दुकानों के आसपास ही एकदम सटकर होने से आग फैलने में देरी नहीं हुई और कई दुकानें चपेट में आ गईं.

बड़े पैमाने नुकसान का अंदेशा
एटीएम के जलने और दुकानों व गाड़ियों के जलने के बाद माना जा रहा है कि बडे़ पैमाने पर आर्थिक नुकसान हुआ है. जल्द ही इसका आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी तब इसका पता चल पाएगा. बहरहाल अभी पूरा जोर हालात से निपटने पर है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft