रायपुर. रायपुर से नवा रायपुर होते हुए अभनपुर के बीच ट्रेन सेवा का आज ट्रायल होगा, जिसका लंबे समय से यात्री इंतजार कर रहे थे. इस सेवा से यात्रियों को सफर के लिए एक नया और सुविधाजनक विकल्प मिलेगा. बुधवार को पहली ट्रायल ट्रेन चलेगी, जिसमें रेलवे के सभी विभागों के सुपरवाइजर शामिल होंगे. इस ट्रायल से सेवा की तकनीकी और व्यावहारिकता का आकलन किया जाएगा.
इस ट्रायल के दौरान ट्रेन रायपुर स्टेशन से छूटकर मंदिर हसौद, नवा रायपुर के सीबीडी (केंद्रीय व्यापारिक जिला) होते हुए अभनपुर तक पहुंचेगी. ट्रेन के अभनपुर पहुंचने के बाद वह कुछ देर रुकने के बाद वापस रायपुर लौटेगी. इस पूरे मार्ग में रेलवे के अधिकारी विभिन्न तकनीकी मापदंडों का निरीक्षण करेंगे. ट्रैक की खामियों का आकलन भी किया जाएगा, ताकि यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक हो सके.
सफल ट्रायल के बाद नियमित सेवा की उम्मीद
ट्रायल के सफल होने पर रायपुर-नवा रायपुर-अभनपुर के बीच नियमित रूप से मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की जा सकती है. रेलवे के अधिकारियों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं, और यह सेवा यात्रियों के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगी. योजना के अनुसार, एक ट्रेन सुबह और एक ट्रेन शाम को चलेगी, जिससे दैनिक यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
6 स्टेशनों पर बनाए गए हैं ठहराव स्थल
रायपुर से अभनपुर के इस ट्रेन मार्ग पर छह प्रमुख स्टेशनों का निर्माण किया गया है. इन स्टेशनों में रायपुर, मंदिर हसौद, नवा रायपुर का उद्योग नगर और सीबीडी स्टेशन, केंदी और अभनपुर स्टेशन शामिल हैं. इन स्टेशनों का निर्माण यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान सुरक्षित और सुविधाजनक ठहराव मिल सके.
यात्रा समय में होगी कमी, यात्री होंगे लाभान्वित
रायपुर से अभनपुर तक ट्रेन सेवा शुरू होने से न सिर्फ यात्रा समय में कमी आएगी, बल्कि यात्रियों के लिए भी यह यात्रा आरामदायक बनेगी. यह सेवा विशेषकर दैनिक यात्रियों और कामकाजी लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी. रेल सेवा के माध्यम से यात्रा का खर्च भी कम होगा, जिससे लोगों की सुविधा बढ़ेगी.
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft