छत्तीसगढ़ प्रदेश में मानसून के एक्टिव होने से भीषण गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 7 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम के बदलाव से 35 डिग्री से तापमान 26 डिग्री तक पहुंच गया है. तापमान में गिरावट से मौसम में ठंढक है. साथ ही सूरज भी धूप छांव का खेल खेल रहा है.
रायपुर, बिलासपुर, जशपुर, महासमुंद, दुर्ग-भिलाई, दंतेवाड़ा, बलौदा-बाजार, धमतरी, गरियाबंद सहित लगभग सभी जिलों में मौसम में बदलाव महसूस किया जा रहा है. मौसम विभाग ने सितंबर माह के शुरूआत में ही भारी बारिश की चेतावनी दी थी. अभी भी प्रदेश में कई जगहों पर बादल छांए हुए है. जिससे बारिश के आसार नजर आ रही है.
बंगाल की खाड़ी में बनी है द्रोणिका
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बहुत सारे सिस्टम एक साथ एक्टिव है. जिसके असर से प्रदेश में बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर उत्तर-पूर्व में 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई में साइक्लोन बना हुआ है. जिसके प्रभाव से बारिश हो रही है. आने वाले 24 घंटे में इसके प्रभाव से निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी व उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने की संभावना है. एक द्रोणिका भी उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी से उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश व उससे लगे तेलंगाना के ऊपर 4.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. वहीं एक द्रोणिका उत्तर प्रदेश बिहार होते हुए उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक बनने की संभावना है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft