Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में रेल यात्री परेशान, एक बार फिर से 58 ट्रेनें कैंसिल, 29 अगस्त से 6 सितंबर तक बनी रहेगी मुसीबत...

छत्तीसगढ़ में रेल यात्री परेशान, एक बार फिर से 58 ट्रेनें कैंसिल, 29 अगस्त से 6 सितंबर तक बनी रहेगी मुसीबत

 Newsbaji  |  Aug 30, 2022 09:12 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:19 AM

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ट्रेन यात्रियों की मुस्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। रेल प्रशासन ने एक बार फिर से 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेने छह सितंबर तक रद्द रहेगी। इससे लाखों यात्रियों को फिर से परेशानी बढ़ेगी और टिकट रद कराने के साथ पैसा वापस लेने के लिए रेलवे स्टेशन के चक्कर काटने पड़ेगे। राजनांदगांव और कलमना रेलवे स्टेशन के बीच ऑटो सिग्नलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग करने का हवाला देकर सभी ट्रेनों को 29 अगस्त से सुबह 06 अगस्त तक कैंसिल किया गया हैं।

बता दे कि, अगस्त माह में तीसरी बार रेलवे ने इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द की हैं। इससे पहले 01 से 03 अगस्त तक 28 और 6 से 15 अगस्त तक 68 ट्रेनों को कैंसिल किया गया था। ट्रेनों के अचानक रद्द होने यात्रियों को यात्रा रद्द करनी पड़ रही है। जिससे त्योहारी सीजन में आम यात्री को अपनी यात्रा को रद्द करना पड़ रहा है।

इतना ही नहीं बल्कि, कुछ ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने बीच में ही समाप्त करने की घोषणा की है। जैसे, 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक मुंबई-गोंदिया विदर्भा एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी। 31 अगस्त 05 सितम्बर तक गोंदिया- मुंबई विदर्भा एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही मुंबई के लिए रवाना होगी। 30 अगस्त से 04 सितम्बर छत्रपति महाराज टर्मिनल-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त किया जाएगा। इसी ट्रेन को उक्त अवधि में यानी 01 से 6 सितम्बर के बीच नागपुर स्टेशन से छत्रपति महाराज टर्मिनल के लिए रवाना किया जाएगा।

ट्रेनें रद्द करने के 77 आदेश
साल 2022 में जनवरी से अब तक 8 महीने में बिलासपुर जोन से ट्रेनों को रद्द करने के लिए कुल 77 आदेश जारी किए जा चुके है। इन आदेशों में 5322 ट्रेनें हैं। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली आधी से ज्यादा यात्री ट्रेनें लगभग हर आदेश में हैं, इसलिए संख्या 5 हजार से पार है।

रद्द होने वाली ट्रेनें

  • 30 अगस्तसे पांच सितम्बर तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 30 अगस्तसे पांच सितम्बर तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 30 अगस्तसे पांच सितम्बर तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी ।
  • 30 अगस्त से पांच सितम्बर तक इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी ।
  • 30 अगस्त से पांच सितम्बर तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
  • 31 अगस्त से छह सितम्बर तक इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
  • 30 अगस्त से पांच सितम्बर तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 31 अगस्त से पांच सितम्बर, 2022 तक कोरबा से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 31 अगस्त से 05 सितम्बर तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर- इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 31 अगस्त से 06 सितम्बर तक इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी- बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 30 अगस्त से 06 सितम्बर तक को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार- कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 30 अगस्त से 03 सितम्बर तक अमृतसर से छूटने वाली 18238 अमृतसर- कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 30 अगस्त से 05 सितम्बर तक कोरबा से छूटने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक हावड़ा से छूटने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक मुंबई से छूटने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक हावड़ा से छूटने वाली 12834 हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक अहमदाबाद से छूटने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक हावड़ा से छूटने वाली 12130 हावड़ा- पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 30 अगस्त 02 एवं 03 सितम्बर को शालीमार से छूटने वाली 12101 हावड़ा-शालीमार सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 01, 04 एवं 05 सितम्बर को हावड़ा से छूटने वाली 12102 शालीमार-हावड़ा सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 31 अगस्त से 03 सितम्बर तक रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 01 एवं 04 सितम्बर को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 31 अगस्त एवं 02 सितम्बर को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 01 एवं 03 सितम्बर को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 02 सितम्बर को हटिया से छूटने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 04 सितम्बर को पुणे से छूटने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 01 एवं 03 सितम्बर को बिलासपुर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 04 एवं 06 सितम्बर को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 अगस्त एवं 05 सितम्बर को बिलासपुर से छूटने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 03 एवं 08 सितम्बर को भगत की कोठी से छूटने वाली 20844 भगत की कोठी- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 02 एवं 03 सितम्बर को हटिया छूटने वाली 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 04 एवं 05 सितम्बर को कुर्ला छूटने वाली 12811कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 31 अगस्त एवं 01 सितम्बर को पोरबंदर छूटने वाली 12905 पोरबंदर- शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 02 एवं 03 सितम्बर को शालीमार छूटने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 01 एवं 05 सितम्बर को कोचुवेलि छूटने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 03 एवं 07 सितम्बर को कोरबा छूटने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 03 सितम्बर को कामख्या छूटने वाली 22512 कामख्या-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 06 सितम्बर, 2022 को कुर्ला छूटने वाली 22511कुर्ला-कामख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 03 सितम्बर, 2022 को संतरागाछी छूटने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 05 सितम्बर, 2022 को पुणे छूटने वाली 20821पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 04 सितम्बर, 2022 को तिरुनेलवेली छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 06 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 03 सितम्बर, 2022 को मालदा छूटने वाली 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 05 सितम्बर, 2022 को सूरत छूटने वाली 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 01 सितम्बर, 2022 को हावड़ा छूटने वाली 22894 हावड़ा-साइनागर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 03 सितम्बर, 2022 को हावड़ा छूटने वाली 22893 साइनागर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 01 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर छूटने वाली 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 02 सितम्बर, 2022 को पुणे छूटने वाली 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 04 सितम्बर, 2022 को ओखा छूटने वाली 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 04 सितम्बर, 2022 को कुर्ला छूटने वाली 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 03 सितम्बर, 2022 को पूरी छूटने वाली 22974 पूरी-गाधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 06 सितम्बर, 2022 को पूरी छूटने वाली 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 31 अगस्त, 2022 को गाधीधाम छूटने वाली 22973 गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 06 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर छूटने वाली 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft