बिलासपुर. रेलवे में इन दिनों एक प्लान और सुविधा देने के बहाने गरीबों के साथ अन्याय कर रहा है. दरअसल, लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों को एलएचबी रैक के साथ चलाया जा रहा है. वहीं इनमें सीटें बढ़ने का हवाला देकर जनरल कोच को कम कर दिया गया है. जबकि उनकी जगह एसी 3 कोच बढ़ा दिए गए हैं, ताकि उनकी बुकिंग से ज्यादा कमाई की जा सके.
रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस समेत कई ऐसी ट्रेनें हैं, जिन्हें सामान्य कोच की जगह एलएचबी कोच से रिप्लेस कर दिया गया है. वहीं अब यात्री इन ट्रेनों में भी जनरल कोच कम करने की शिकायतें कर रहे हैं. नतीजा जो उपलब्ध जनरल कोच हैं, उनमें यात्री ठूंस-ठूंसकर भरे होते हैं और खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
इन्हें ज्यादा दिक्कत
कामकाज की तलाश में बड़े शहरों की ओर रुख करने वाले मजदूर वर्ग के लोग सपरिवार इन ट्रेनों में सफर करते हैं. पैसे इतने नहीं होते कि रिजर्वेशन करा सकें. ऐसे में वे तमाम मुश्किलों के बाद भी वे इनमें सफर करने को मजबूर होते हैं. दूसरे, वे बेरोजगार या कम सैलरी वाले नौकरीपेशा युवा जो कम दूरी तक का सफर जनरल कोच में सफर कर पूरा करते हैं उनके लिए भी दिक्कत बढ़ गई है. ऐसे लोग नियमित सफर करते हैं और परेशानियों से जूझते हैं.
ये दिया जा रहा तर्क
एलएचबी कोच लगने से सामान्य को के मुकाबले 12 बर्थ ज्यादा होते हैं. इसी का हवाला देकर इन ट्रेनों में कोच कम कर दिए गए हैं. इसके साथ ही कोच का अनुपात भी बदल दिया गया है. ऐसे में एसी 3 कोच बढ़ाकर जनरल कोच कम कर दिए गए हैं.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft