रायपुर। राजधानी में वाल्टेयर लाइन के प्रभावितों का व्यवस्थापन नहीं किया गया है। इस बीच अब रेलवे लाइन के काम को आगे बढ़ाने में इन बस्तियों का हटना आवश्यक है। निगम के अनुरोध पर रेलवे ने पहले तोड़फोड़ रोक दिया था, लेकिन डेढ़ माह के बाद भी व्यवस्थापन का काम न होता देख रेलवे ने फिर से तोड़फोड़ की तैयारी शुरू कर दी है। यहां झुग्गी बनाकर रहने वाले सौ परिवारों को फिर से नोटिस भेज दी गई है। इन्हें दो अपै्रल तक बस्ती खाली करने को कहा गया है।
रेलवे के अनुसार वाल्टेयर सिंगल रेलवे लाइन को डबल किया जा रहा है। मंडी गेट के सामने चंद्रशेखर नगर, समलेश्वरी नगर के साथ कालीनगर के 40 घरों में रेलवे की भूमि पर सालों से झुग्गी बनाकर रहने वाले सौ परिवार का व्यवस्थापन आवश्यक है। फरवरी माह में रेलवे जब यहां बुलडोजर लेकर पहुंचा तब महापौर ने हस्ताक्षेप करते हुए इनके व्यवस्थापन तक तोड़फोड़ रोकने के लिये रेलवे को पत्र लिखा था। महापौर के पत्र के बाद रेलवे एक माह तक रुका रहा। अब तक इनका व्यवस्थापन नहीं हो पाया है।
एक सप्ताह के भीतर व्यस्थापन होगाः मेयर
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि आज ही प्रभावित परिवार मुझसे मिलने आया था। एक सप्ताह के भीतर सभी का व्यस्थापन करा दिया जाएगा। उन्हें पीएम आवास देखने के लिए कहा गया है। व्यवस्थापन होने तक रेलवे प्रशासन से तोड़फोड़ न करने का आग्रह किया गया है।
(TNS)
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता 61 वर्ष की उम्र में कर रहे शादी, BJP की महिला पदाधिकारी बनेगी दुल्हन
वक्फ कानून को लेकर SC ने की सुनवाई, मोदी सरकार को 7 दिन का मिला समय
UPPSC में निकली भर्तियां, 5 साल बाद निकली भर्तियों में भारी कॉम्पिटिशन, 1 पद पर कई दावेदार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft