Sunday ,November 24, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में फिर से रेल व्यवस्था चरमराई, 20 ट्रेनें हुई कैंसिल, मेमू ट्रेनें भी रद्द...

छत्तीसगढ़ में फिर से रेल व्यवस्था चरमराई, 20 ट्रेनें हुई कैंसिल, मेमू ट्रेनें भी रद्द

 Newsbaji  |  May 05, 2022 11:52 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाएं फिर से प्रभावित हो गई है। इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने बुधवार देर शाम छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 10 एक्सप्रेस और 10 लोकल ट्रेनों को फिर से एक माह के लिए रद्द कर दिया है।

आदेश के अनुसार, 5 से 24 मई तक कटनी-भोपाल रूट की 20 गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। इसमें बिलासपुर, रायपुर सहित छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं। इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। रेलवे बोर्ड ने बिना कोई कारण बताए ट्रेनों को कैंसिल करने का आदेश जारी कर दिया है।
एक्सप्रेस ट्रेनें रहेगी रद्द

  • 5 से 23 मई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 5 से 23 मई तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 5 से 24 मई तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 6 से 24 मई तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 9 एवं 16 मई को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड- संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 6 से 24 मई तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 एवं 18 मई को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 एवं 18 मई को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति -संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

मेमू ट्रेनें भी रद्द

  • 5 से 24 मई तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 5 से 24 मई तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 5 से 24 मई तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 5 से 24 मई तक इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08754 इतवारी–रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 5 से 24 मई तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 5 से 24 मई तक रामटेक से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 5 से 23 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़- मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 6 से 24 मई को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08709 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft