रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में चल रहे अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव के बीच शुक्रवार को मीडिया गैलरी के बैठे पत्रकार व ट्रेनी आईपीएस के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जो झूमाझटकी तक पहुंच गया. हालांकि बाद में एसएसपी व आईजी की दखल व माफी मंगवाकर विवाद का पटाक्षेप किया गया.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही दक्षिण एशियाई देशों से भी रामायण मंडलियां व कलाकार इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं. इसे कवर करने के लिए प्रदेशभर से पत्रकार भी पहुंचे हुए हैं. उनके लिए मीडिया गैलरी में बैठने व आयोजन को कवर करने की व्यवस्था की गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को किसी बात को लेकर ट्रेनी आईपीएस उदित पुष्कर व पत्रकार वैभव शिव पांडेय के बीच कहासुनी हो गई. इसे लेकर झगड़ा बढ़ता चला गया.
थप्पड़ मारने की धमकी
बताया ये जा रहा है कि कहासुनी के बाद झगड़ा इसलिए भी बढ़ा क्योंकि ट्रेनी आईपीएस उदित ने बदसलूकी करते हुए एक पत्रकार को थप्पड़ मारने तक की बात कह दी. इससे और साथी पत्रकार थे वे भी आक्रोशित हो गए. इसी के चलते मौके पर जमकर झूमाझटकी हुई.
कलेक्टर व एसएसपी ने शांत कराया मामला
बाद में ये जानकारी जिले के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा व एसएसपी सदानंद कुमार को हुई. तब उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराया. जानकारी के मुताबिक ट्रेनी आईपीएस से पत्रकारों को सॉरी कहलवाया गया. माफी मांगने के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया है.
ट्रेनी आईपीएस को ड्यूटी से हटाया
विवाद सामने आने के बाद अब एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. इस महोत्सव की ड्यूटी से ट्रेनी आईपीएस को अलग कर दिया गया है. माना जा रहा है कि विवाद के कारण ही उन्हें यहां की ड्यूटी से हटाया गया है.
राज्य अलंकरण प्राप्त हैं वैभव
बता दें कि वैभव शिव पांडेय पं. वैभव बेमेतरिहा के नाम से भी प्रसिद्ध हैं. बीते साल उन्हें उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए राज्य सरकार की ओर से राज्य अलंकरण से सम्मानित किया गया था. वे लंबे समय से प्रदेश में पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft