Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़किसान खरीदी केंद्र ले जा रहे थे धान, ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत, दूसरा घायल, ड्राइवर फरार...

किसान खरीदी केंद्र ले जा रहे थे धान, ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत, दूसरा घायल, ड्राइवर फरार

 Newsbaji  |  Jan 12, 2024 03:13 PM  | 
Last Updated : Jan 12, 2024 03:13 PM
रायगढ़ जिले में ट्रैक्टर पलटने से किसान की दबने से मौत हो गई है.
रायगढ़ जिले में ट्रैक्टर पलटने से किसान की दबने से मौत हो गई है.

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धान खरीदी केंद्र धान लेकर आ रहे किसानों का ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में एक किसान की दबकर मौत हो गई. जबकि दूसरे को गहरी चोट लगी है. वहीं ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना लैलूंगा के केराबहार रपटापुलिया के पास की है. दरअसल ग्राम चिंगारी के किसान ट्रैक्टर में धान लोड कर बिक्री के लिए झगरपुर धान खरीदी केंद्र लेकर जा रहे थे. इसमें अमित सिदार और गांव का एक और किसान सवार थे. तभी केराबहार रपटा पुलिया पर ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और फिर पलट गया.

इस हादसे में अमित दब गया और दूसरा किसान भी गिरा था. जबकि मौके से ट्रैक्टर का चालक भाग निकला. आसपास के लोग मदद के लिए आए और डायल 112 को सूचना दी. कुछ ही देर में टीम मौके पर पहुंच गई. उन्होंने देखा कि अमित की दबने से मौत हो गई है.

जबकि दूसरे घायल किसान को तत्काल अस्पताल भेजा गया. वहां उसे भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है. इस बीच लैलूंगा थाने से भी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. इस मामले की जांच की जा रही है. जबकि हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft