रायपुरः छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में गहरे बोरवेल में गिरे राहुल साहू का रेस्क्यू कर लिया गया है। राहुल को फिलहाल टनल में रखा गया है। बताया जा रहा है कि टनल में राहुल के शरीर पर लगी मिट्टी की सफाई की जा रही है। रात दस बजे के करीब छ्त्तीसगढ़ सीएमओ ने अपने एक ट्वीट में बताया था कि चट्टानों को हटाने के बाद अब बचाव दल बोरवेल तक पहुंच गया है और राहुल नजर आने लगा है। पिछले 4 दिन से बचाव अभियान जारी था। एनडीआरएफ, सेना और पुलिसकर्मियों सहित बचाव दल बच्चे तक पहुंचने के लिए समानांतर गड्ढे से सुरंग बनाई थी। एनडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों सहित 500 से अधिक कर्मी शुक्रवार शाम से व्यापक बचाव अभियान में जुटे हुए थे। बता दे कि, राहुल साहू शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे मलखरोदा विकासखंड के पिहरिड गांव में अपने घर के पीछे में 60 फिट गहरे बोरवेल में गिर गया था।
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री की ओर से मंगलवार की रात करीब सवा 11 बजे जारी एक ट्वीट में बताया गया कि “अंततः राहुल ने आंखे खोली. बचाव दल को देखकर राहुल ने प्रसन्नता जाहिर की और अपनी आंखें खोली है। इस ऑपरेशन में एक चौंका देने वाली घटना घटी, आज शाम उस बोरवेल में एक सांप आ गया था, लेकिन राहुल की जीवटता से वह खतरा भी टल गया।
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft