Monday ,November 25, 2024
होमछत्तीसगढ़राहुल साहू 105 घंटों के बाद बोरवेल से निकाला गया बाहर, हॉस्पिटल ले जाने के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर...

राहुल साहू 105 घंटों के बाद बोरवेल से निकाला गया बाहर, हॉस्पिटल ले जाने के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

 Newsbaji  |  Jun 15, 2022 12:27 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

रायपुरः छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में गहरे बोरवेल में गिरे राहुल साहू का रेस्क्यू कर लिया गया है। राहुल को फिलहाल टनल में रखा गया है। बताया जा रहा है कि टनल में राहुल के शरीर पर लगी मिट्टी की सफाई की जा रही है। रात दस बजे के करीब छ्त्तीसगढ़ सीएमओ ने अपने एक ट्वीट में बताया था कि चट्टानों को हटाने के बाद अब बचाव दल बोरवेल तक पहुंच गया है और राहुल नजर आने लगा है। पिछले 4 दिन से बचाव अभियान जारी था। एनडीआरएफ, सेना और पुलिसकर्मियों सहित बचाव दल बच्चे तक पहुंचने के लिए समानांतर गड्ढे से सुरंग बनाई थी। एनडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों सहित 500 से अधिक कर्मी शुक्रवार शाम से व्यापक बचाव अभियान में जुटे हुए थे। बता दे कि, राहुल साहू शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे मलखरोदा विकासखंड के पिहरिड गांव में अपने घर के पीछे में 60 फिट गहरे बोरवेल में गिर गया था।

https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1536783418217799681?s=20&t=T7wrx2uZCxqZ_ALmL0qmFQ
सीएम सचिवालय से मिली जानकारी।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री की ओर से मंगलवार की रात करीब सवा 11 बजे जारी एक ट्वीट में बताया गया कि “अंततः राहुल ने आंखे खोली. बचाव दल को देखकर राहुल ने प्रसन्नता जाहिर की और अपनी आंखें खोली है। इस ऑपरेशन में एक चौंका देने वाली घटना घटी, आज शाम उस बोरवेल में एक सांप आ गया था, लेकिन राहुल की जीवटता से वह खतरा भी टल गया।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft