रायपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आए थे. यहां उन्होंने नवा रायपुर में राजीव युवा मितान कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं अब पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि राहुल के कार्यक्रम के दौरान बहुत सारा खाना फेंक दिया गया था. सड़े खाने को खाकर 100 से ज्यादा गायों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को इसका श्राप लगेगा.
बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा है कि राहुल के कार्यक्रम के बाद मौके पर सड़ा हुआ खाना खुले में फेंक दिया गया था. इसी को खाने से गायों की मौत हुई है. उन्होंने सवाल उठाया है कि ये राम वन गमन पथ की बात करने वाले लोग गाय और गोठान की रक्षा करने वाले लोग, इन गायों की मृत्यु होने के लिए कौन दोषी है?
उन्होंने आगे सवाल खड़े किया है कि क्या राहुल गांधी इसका जवाब देंगे. क्या भूपेश बघेल इसका जवाब देंगे. फिर कहा है कि हमारी गोमाता की रक्षा कांग्रेस पार्टी नहीं कर सकती. इनका काम गाय और गोठान के नाम पर भ्रष्टाचार करना है.
ये भी कहा
बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि गोमाता सड़ा खाना खाने के बाद घर, खेत-खार या फिर जंगलों में चली गईं. इसी दौरान उनकी मौत हो गई. यदि वहां खोज की जाए तो पता चलेगा कि सौ से ज्यादा गायों की मौत हुई है. इन सभी की मौत का श्राप कांग्रेस को लगेगा.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft