रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार का दौर जारी है. इसी बीच एक अनूठी तस्वीर सामने आई है. जी हां, राहुल गांधी समेत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एक खेत में धान की कटाई कर रहे हैं. राहुल और सीएम बघेल तो बाकायदा गमछा बांधकर कटाई कर रहे हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछले 2 दिन से छत्तीसगढ़ में हैं. एक दिन पहले शनिवार को कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में सभा को संबोधित किया था. इसके अगले दिन रविवार को राजनांदगांव और कवर्धा में सभा के लिए जाना था.
इससे पहले ही वे रविवार की सुबह नवा रायपुर के पास कटिया गांव पहुंच गए. उनके साथ सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत भी थे. उनकी गाड़ी सड़क किनारे पीलूराम साहू के खेत के पास रुकी. फिर सभी खेत पहुंच गए. वहां किसान व मजदूर धान की कटाई कर रहे थे.
फिर क्या था, पांचों दिग्गज नेता खेत में उतर गए और हंसिया लेकर धान कटाई में मदद की. खुद सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की है. ट्विटर पर सीएम ने कैप्शन में लिखा है-
हम फिर निभाएंगे:
हमने कर दिखाया:
चर्चा भी की
जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी ने इस दौरान किसानों से भी बातचीत की. इसमें उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से मिल रही योजनाओं के लाभ के साथ ही उनकी आवश्यकताओं आदि पर भी लंबी चर्चा हुई. वहीं अब ये तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
हम फिर निभाएँगे:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 29, 2023
✅ 20 क्विंटल/एकड़ धान ख़रीदेंगे
✅ किसानों का कर्जा फिर माफ करेंगे
हमने कर दिखाया:
1️⃣ धान का मिला ₹2,640/क्विंटल
2️⃣ 26 लाख किसानों को ₹23,000 करोड़ की इनपुट सब्सिडी
3️⃣ 19 लाख किसानों का ₹10,000 करोड़ का कर्ज़ा माफ
4️⃣ बिजली का बिल आधा
5️⃣ 5 लाख कृषि मज़दूरों… pic.twitter.com/dlU6wuQiCH
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft