रायपुर. दुर्ग से पुरी जाने वाली पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस में गुरुवार की रात एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है. दरअसल, देर रात इस ट्रेन की ब्रेक बाइंडिंग में आग लग गई. गनीमत रही कि समय रहते पता चल गया और आग को नियंत्रित कर लिया गया. घटना ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में खरियार रोड स्टेशन के पास हुई.
बता दें कि मामला ट्रेन के एसी कोच नंबर बी- 3 का है. इसकी ब्रेक बाइंडिंग में आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई. तत्काल एक टीम मौके पर पहुंच गई और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. बाद में ट्रेन को उसके रूट पर भेजा गया. हालांकि आग से किसी तरह का नुकसान तो नहीं हुआ, मौके पर मौजूद यात्री डरे हुए थे, क्योंकि इस पर समय रहते किसी की नजर नहीं जाती तो आग कोच में भी फैल सकती थी. इसे लेकर वे दहशत में नजर आए. जबकि खरियार स्टेशन से ट्रेन को रात के 11 बजे सुधार के बाद रवाना किया गया. तब यात्रियों ने भी राहत की सांस ली.
इस वजह से हुई घटना
मामले में पूर्व तट रेलवे के अफसरों ने प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर बताया है कि ब्रेक के अधूरे रिलीज के कारण घर्षण हो रहा था और इसके चलते ब्रेक पैड में आग लग गई. कोच के अंदर आग नहीं लगी थी, ब्रेक पैड के अतिरिक्त किसी अन्य तरह का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं समस्या को दूर कर लिया गया है.
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft