रायपुर। छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से जुड़े एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है, बताया जा रहा है कि, जिसमें करीब 500 करोड़ रुपए की संपत्तियों की फर्जी रजिस्ट्री की गई है। बोर्ड ने फर्जी रजिस्ट्री मामले में करीब 400 लोगों को नोटिस भेजकर 21 दिनों में जवाब देने की अपील की है।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और एसएसपी लाल उमेंद सिंह को पत्र लिखकर 21 दिनों के भीतर मामले का निराकरण करने की अपील भी की है। बता दें कि रायपुर में फर्जी तरीके से रजिस्ट्री की गई संपत्तियों में पगारिया ज्वेलर्स, लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स, ए-टू-जेड बेकरी समेत 13 से अधिक प्रतिष्ठानों के नाम सामने आए हैं। कुल मिलाकर बोर्ड ने 400 से अधिक लोगों को नोटिस भेजा है।
डॉ. सलीम राज ने कहा कि, "वक्फ की आय बढ़ाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने बताया हलवाई लाइन और मालवीय रोड पर करोड़ों की जमीनें फर्जी नामों पर रजिस्ट्री कराई गई हैं। असली मालिकों की जगह दूसरों को खड़ा करके रजिस्ट्री कराई गई है। इस लिए हमने रायपुर कलेक्टर और एसएसपी को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है"। साथ ही उन्होंने कहा कि, हम दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम कर रहे हैं, जो गलत करेगा उस पर एक्शन तो होगा।
वक्फ बोर्ड की संपत्तियां
जानकारी के अनुसार, रायपुर में 832, बिलासपुर 1401, दुर्ग 125, बस्तर 55, कोरबा 44, राजनांदगांव 300, धमतरी 312, गरियाबंद 943, सरगुजा 226 और सूरजपुर में 354 है।
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft