रायपुर. देश में छत्तीसगढ़, झारखंड सहित नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में राज्यपालों और एक उपराज्यपाल की नियुक्ति की गई है. यह जानकारी शनिवार आधी रात के बाद राष्ट्रपति भवन से सामने आई. नए राज्यपालों में ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जिनका नाम बतौर भावी राज्यपाल कहीं भी चर्चा में नहीं था.
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन की जगह असम से भाजपा के पूर्व सांसद रामेन डेका (Ramen Deka) को नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. रामेन डेका असम से दो बार सांसद रहे हैं और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. उनकी गिनती असम के वरिष्ठ भाजपा नेताओं में होती है और वे पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल हैं.
रामेन डेका का जन्म 1 मार्च 1954 को हुआ था और वे 70 वर्ष के हैं. उन्होंने 1980 के आसपास राजनीति में प्रवेश किया और असम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे. इसके अलावा, उन्होंने भाजपा में राष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं. वर्तमान में वे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव हैं.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft