बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तैयारियां जोरशोर से जारी है. प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन और स्टार प्रचारकों की सभाओं का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में बिलासपुर की नामांकन रैली में प्रियंका गांधी आ रही हैं. वे यहां पुलिस मैदाना में सभा को संबोधित करेंगी. उनके आगमन को लेकर स्थानीय व राज्य स्तरीय पदाधिकारी जोरशोर से तैयारियों में जुट गए हैं.
बता दें कि यहां जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी 30 अक्टबूर को अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे. इससे पहले रैली निकाली जाएगी. इसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे. वहीं प्रियंका गांधी पुलिस मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगी.
सभा व नामांकन रैली के दौरान कांग्रेस के सभी 6 उम्मीदवारों के अलावा उनके विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ ही पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसमें बिलासपुर से शैलेष पांडेय, कोटा से अटल श्रीवास्तव, बेलतरा से विजय केशरवानी, तखतपुर से रश्मि सिंह और बिल्हा से सियाराम कौशिक शामिल हैं.
प्रियंका का पहला दौरा
आपको ये भी बता दें कि प्रियंका गांधी का ये पहला बिलासपुर दौरा है. लिहाजा इसे खास बनाने की तैयारी में शहर और जिला कांग्रेस कमेटी के साथ ही राज्य स्तर के पदाधिकारी जुटे हुए हैं. ब्लॉक लेवल पर भी पदाधिकारियों की बैठक चल रही है. इसमें सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गई है.
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft