जगदलपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को अब 7 से 8 महीने की शेष रह गए हैं. बचे समय को भुनाने में बीजेपी से लेकर सत्ताधारी कांग्रेस तक जुटी हुई है. इसकी एक अहम कड़ी 13 अप्रैल को है, जब जगदलपुर में सांसद व पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आएंगी. ये मौका कांग्रेस पार्टी के लिए खास तो है ही, बस्तर के कांग्रेस नेताओं के लिए भी बड़ा अवसर साबित हो सकता है. ऐसे में दोनों ही स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं.
कांग्रेस पार्टी के लिए ये मौका
बस्तर संभाग में वैसे तो कांग्रेस की स्थिति बेहतर है. यहां की 12 विधानसभा सीटों में से अब सभी 12 में कांग्रेस के विधायक काबिज हैं. लेकिन, पांच साल बाद एक बार फिर इन सीटों को बचाना बड़ी चुनौती रहेगा. ऐसे में जगदलपुर में कांग्रेस के भरोसा सम्मेलन में प्रियंका गांधी का आना एक बड़ा अवसर बन सकता है. इस दौरान सरकार अपनी उपलब्धियां बस्तर की जनता के सामने रखेंगे ही. साथ ही प्रियंका गांधी के रूप में एक बड़ा चेहरा भी मौजूद रहेंगी. लिहाजा कांग्रेस पार्टी के लिए ये बड़ा अवसर रहने वाला है.
नेताओं के पास ये अवसर
बस्तर के काबिज सभी कांग्रेस विधायक अभी आश्वस्त नहीं हैं कि उन्हें दोबारा टिकट मिलेगा या नहीं. पार्टी की इंटरनल रिपोर्ट में किसी विधायक की छवि अच्छी नहीं होने का पता चला है तो किसी क्षेत्र में पार्टी का ही जनाधार खिसकने का पता चला है. ऐसे में रूलिंग विधायकों के अलावा खुद को नया दावेदार के रूप में पेश करने वाले नेता भी इस अवसर को भुनाने को तैयार हैं. यहां वे अपना शक्ति प्रदर्शन कर हाईकमान व दिग्गज कांग्रेस नेताओं का ध्यान आकृष्ट कराने की पूरी कोशिश में हैं.
बस्तर की सभी सीटों की वर्तमान स्थिति एक नजर में
1. जगदलपुर- कांग्रेस - रेखचंद जैन
2. चित्रकोट- कांग्रेस- 2018 में दीपक बैज, अब राजमन बेंजाम
3. दंतेवाड़ा- भाजपा अब कांग्रेस- भीमा मांडवी के बाद अब देवती कर्मा.
4. बीजापुर- कांग्रेस- विक्रम मंडावी
5. कोंटा- कांग्रेस- कवासी लखमा
6. बस्तर- कांग्रेस- लखेश्वर बघेल
7. कांकेर- कांग्रेस- शिशुपाल सोरी
8. केशकाल- कांग्रेस- संतराम नेताम
9. कोंडागांव- कांग्रेस- मोहन मरकाम
10. नारायणपुर- कांग्रेस- चंदन कश्यप
11. अंतागढ़- कांग्रेस- अनूप नाग
12. भानुप्रतापपुर- कांग्रेस- मनोज मंडावी के बाद अब सावित्री मंडावी
सम्मेलन की ऐसे चल रही तैयारी
बता दें कि राज्य सरकार बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर में होने वाले भरोसा सम्मेलन के लिए ऐतिहासिक लालबाग मैदान में बड़ा मंच तैयार करने के साथ ही दर्शकदीर्घा बनाया गया है. वहीं अन्य तैयारियां भी जोरशोर से जारी है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft