रायपुर। छत्तीसगढ़ में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि से राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों के उपभोक्ताओं पर असर देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि मंहगाई ने जीवन जीना कठिन कर दिया है।
रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा
पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर थीं, तो एक राहत लग रही थी। मगर, अब कीमत बढ़ने से सामाग्रियां महंगी होंगी। खाने-पीने के सामान भी महंगे हो जाएगे। बता दें कि बाजार में गिरावट का असर व्यापारियों और आम जनता की आर्थिक स्थिति पर भी देखने मिलेगा। दरअसल, देशभर में मंगलवार से रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से सोमवार को बताया गया कि एक दिन बाद से उज्जवला योजना के तहत 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए से बढ़ाकर 550 रुपए हो जाएगी।
वहीं, गैर-उज्जवला कनेक्शन के तहत गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए से बढ़ाकर 853 रुपए कर दी गई है। रायपुर व आस-पास क्षेत्र में अभी 874 रुपए में गैस का सिलेंडर में मिल रहा था, लेकिन अब 924 रुपए में मिलेगा।
बाजार पर पड़ेगा सीधा असर
बाजार विशेषज्ञों की मान तो गैस सिलिंडर की कीमतों में वृद्धि का असर विशेष रूप से मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों पर पड़ेगा। रायपुर में भी जब गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ती हैं, तो इससे घरेलू बजट पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। एक तरफ जहां घरेलू गैस की कीमतें बढ़ रही हैं। वहीं, बाजार में मंदी का असर व्यापारियों की बिक्री और आय पर भी पड़ रहा। इस प्रकार से आर्थिक दबाव बढ़ेगा, और खासकर खाद्य सामग्रियों की कीमतें बढ़ेगी।
आम लोगों का कहना है कि मंहगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक बार फिर बाजार गिर रहा है, इसका असर भी आम जनता पर ही पड़ेगा। महंगाई बढ़ने से किचन से लेकर इंसान को अपनी हर जरूरतों पर समझौता करना पड़ता है।
पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट, 2 महिलाओं सहित 8 मजदूरों की मौत, कई घायल
दुर्लभ प्रजाति के गिद्ध का नंदनवन में हुआ इलाज, टीम ने बिलासपुर से किया था रेस्क्यू
संघ प्रमुख मोहन भागवत का पांच दिनों का दौरा, कई कार्यक्रमों में होगे शामिल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft