रायपुर। राज्यपाल अनुसूईया उइके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना भी की। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ की गौशाला में तैयार गोबर की माला, गौमूत्र और अन्य सामान भेंट दिया। मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने जीएसटी और छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति-NEP का मुद्दे को लेकर चर्चा की है।
बता दे कि, आजादी के अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने दिल्ली गईं राज्यपाल अनुसूईया उइके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान छत्तीसगढ़ से जुड़े कई विषयों और समसामयिक गतिविधियों पर चर्चा हुई। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर अपने विचार साझा भी किए है।
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए और अधिक प्रयास की जरुरत है। इससे प्रदेश के युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के एक जनजातीय कलाकार द्वारा बनाए गए प्रधानमंत्री का स्केच और राजभवन की त्रैमासिक पत्रिका "एक आशा" की प्रति उन्हें दी।
GST पर मंथन
बताया जा रहा है कि, बातचीत के दौरान उन्होंने प्रदेश के चार्टर्ड अकाउंटेंट और व्यापारियों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुरूप GST से जुड़ी दिक्कतों की ओर प्रधानमंत्री को अवगत कराया है। उन्होंने इन दिक्कतों को दूर करने का आग्रह किया।
आदिवासी समुदाय की समस्याओं पर चर्चा
राज्यपाल ने आदिवासी समुदाय की दिक्कतों की भी जानकारी प्रधानमंत्री से साक्षा की है। उन्होंने छत्तीसगढ की 22 जनजातियों की सूची में मात्रात्मक त्रुटि होने की वजह से प्रमाणपत्र मिलने में हो रही परेशानी का जिक्र किया। उन्होंने इसके लिए शीघ्र संशोधन का आग्रह पीएम मोदी से किया है। उन्होंने प्रदेश में पांचवी अनुसूची वाले क्षेत्रों में वहां के निवासियों के अधिकारों के संरक्षण की बातों को भी प्रमुखता से साक्षा किया है।
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft