Sunday ,November 24, 2024
होमछत्तीसगढ़दुर्ग जिले में 6 घंटे रहेगी बिजली गुल, कई बड़े उद्योगों में बिजली रहेगी बंद, रविवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक...

दुर्ग जिले में 6 घंटे रहेगी बिजली गुल, कई बड़े उद्योगों में बिजली रहेगी बंद, रविवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक

 Newsbaji  |  Apr 29, 2022 02:17 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

दुर्ग-भिलाई। गर्मी के इऩ दिनों में बिजली विभाग मेंटेनेंस का काम कर रहा है। इसको लेकर विभाग ने एक सूचना जारी की है। जिसमें औद्योगिक क्षेत्र रसमड़ा और अंजोरा क्षेत्र के फीडर में बिजली कटौती की जाएगी। जिससे इस क्षेत्र में संचालित उद्योग भी प्रभावित होंगे वहां आपूर्ति बाधित रहेगी।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार 30 अप्रैल को विभाग बिजली की कटौती करेगा। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बीच बिजली बंद रहेगी।

बिजली विभाग की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि हीरा गोदावरी पावर एंड इस्पात के लिए 20 अप्रैल को निर्माण के लिए 132 केवी डीसीएसएस लाइन सीएसपीटीसीएल रसमड़ा एसएस टू प्रपोज्ड 50 एम डब्लू सोलर पावर प्लांट बैगाटाला राजनांदगांव दिए गए 33 केवी फीडर का लाइन बंद करने का पत्र मिला है।

उद्योग रहेगे प्रभावित
- 33 केवी रसमड़ा नंबर-1 फीडर के अंतर्गत जय बालाजी इस्पात, में पालीबांड, सार्थक मेटल्स शामिल है।
- 33 केवी रसमड़ा नंबर-2 फीडर के जेडी इस्पात रमानी आइस्क्रीम , रघुपावर, अतुल आक्सीजन, सोना बेवरेज, डी एंड एच इण्डिया, सुविधि इस्पात
- 33 केवी रसमड़ा नंबर-3 फीडर और 22 केवी अंजोरा फीडर के अंतर्गत पार्थकोनकार्ट, जेडी फुड, मित्तल इंडस्ट्रीज, नाजस्टील, जेसमेट आदि।

उधर रायपुर में उद्योगपति परेशान
उरला, सिलतरा, रावांभाटा, सरोरा आदि औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगपति बीते 15 से 20 दिनों से हो रही बिजली कटौती से परेशान है। उद्योगपतियों का कहना है कि बिजली कटौती के चलते उत्पादन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में उद्योगों में ताला लगना शुरू हो जाएगा।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft