रायपुर. छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है. मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि लगातार उठापटक चल रही है. पिछले समय शिवसेना को तोड़ा गया अभी एनसीपी को तोड़ा गया. पहले डबल इंजन की सरकार थी अब वह ट्रिपल इंजन हो गया. सरकार नहीं ऑटो रिक्शा हो गया है 3 चक्के वाली चल रही है. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का चेहरा उतरा हुआ था.
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि महाराष्ट्र में हुई ताजा राजनीतिक घटना आने वाले घटनाक्रम के संकेत दे रही है. मतलब अभी और बहुत कुछ बदलाव होगा. शरद पवार जी ने अभी अपने पत्ते खोले नहीं हैं. आने वाले समय में और भी राजनीतिक उठापटक देखने को मिलेगी. इस प्रकार की जो घटनाक्रम है आम जनता पसंद नहीं करती है. आने वाले समय में इसका असर दिखाई देगा.
बता दें कि महाराष्ट्र में एनसीपी को तोड़कर अजीत पवार बीजेपी और शिवसेना के नेतृत्व में चल रही सरकार का हिस्सा हो गए हैं. अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली है. इसके बाद महाराष्ट्र में अब नए राजनीतिक समीकरण बनने के संकेत दिख रहे हैं.
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft