Thursday ,November 21, 2024
होमछत्तीसगढ़नायब तहसीलदार से पुलिसवालों की बदसलूकी, आज कलमबंद हड़ताल, पढ़ें TI से फोन कॉल में हुई पूरी बातचीत...

नायब तहसीलदार से पुलिसवालों की बदसलूकी, आज कलमबंद हड़ताल, पढ़ें TI से फोन कॉल में हुई पूरी बातचीत

 Newsbaji  |  Nov 20, 2024 12:57 PM  | 
Last Updated : Nov 20, 2024 12:57 PM
बिलासपुर में नायब तहसीलदार से टीआई व पुलिसवालों की बदसलूकी  बड़ा मुद्दा बन गया है.
बिलासपुर में नायब तहसीलदार से टीआई व पुलिसवालों की बदसलूकी बड़ा मुद्दा बन गया है.

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में करपावंडा जिला बस्तर के नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा के साथ 16 नवंबर की रात डीएलएस कॉलेज के पास पुलिस द्वारा बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया है. पुष्पराज अपने पिता और भाई के साथ घर लौट रहे थे, जब पुलिस ने उनकी बाइक रोकी और गाली-गलौज करते हुए उन्हें थाने ले गई. घटना के बाद परिवार डरा-सहमा हुआ है. पुलिसकर्मियों द्वारा नायब तहसीलदार और उनके इंजीनियर भाई के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी इस घटना के खिलाफ लामबंद हो गए हैं.

घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ और राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने आज से कलमबंद हड़ताल का ऐलान किया है. अधिकारी सरकंडा थाना के सामने प्रदर्शन करेंगे. संघ की मांग है कि थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग को निलंबित किया जाए, एफआईआर को रद्द किया जाए और मामले की जांच अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी स्तर से कराई जाए. संघ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपा है और उचित कार्रवाई की मांग की है.

ये हुई थी घटना

नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने उन्हें और उनके भाई को डीएलएस कॉलेज के पास रोका और थाने ले जाकर गाली-गलौज व मारपीट की. उन्होंने कहा कि रात में कलेक्टर अवनीश शरण ने थाना प्रभारी से बात की, लेकिन उन्हें यह कहकर नजरअंदाज कर दिया गया कि थाना प्रभारी केवल एसपी को रिपोर्ट करते हैं. बाद में एसपी के हस्तक्षेप के बाद दोनों भाइयों को छोड़ा गया, लेकिन उनके खिलाफ झूठे मामले में एफआईआर दर्ज कर दी गई.

पुलिस ने एफआईआर में ये लिखा

पुलिस ने नायब तहसीलदार और उनके भाई पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. पुलिस का दावा है कि घटना के दौरान दोनों नशे में थे और उन्होंने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया. मुलाहजा के दौरान भी उन्होंने हंगामा किया. वहीं, तहसीलदार ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा है कि यह पुलिस की तरफ से मामले को उलझाने की कोशिश है.

सुनें फोन कॉल में क्या बातचीत हुई

घटना के दौरान थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार के बीच हुई फोन कॉल की बातचीत सामने आई है. बातचीत में नायब तहसीलदार ने थाना प्रभारी से उनके थाने लाए जाने पर सवाल किए. बातचीत इस प्रकार रही:

पुष्पराज: हैलो हैलो टीआई साहब मुझे कैसे बुलाए हैं यहां पर.
थाना प्रभारी: आप कौन?
पुष्पराज: मैं नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा.
थाना प्रभारी: मैं आपको कैसे बुलाऊंगा?
पुष्पराज: अरे, आपके ही आदेश पर ही तो मुझे लेकर आए हैं क्या यहां पे.
थाना प्रभारी: कहां से?
पुष्पराज: डीएलएस कॉलेज के पास से.
थाना प्रभारी: आप क्या हैं?
पुष्पराज: तहसीलदार.
थाना प्रभारी: कहां से?
पुष्पराज: तरपोंड.
थाना प्रभारी: यहां क्या कर रहे हो?
पुष्पराज: घर आया था अपने.
थाना प्रभारी: मेरे गश्त वाले रोके क्या आपको?
पुष्पराज: हां रोके थे, तो मैं कुछ दूर आगे जाकर रुका था.
थाना प्रभारी: हूं-- तब क्या हो गया?
पुष्पराज: कुछ दूर आगे जाकर रुका था, तो बोले इधर आओ, इधर आओ यार, इधर आ बे बोला ऐसा बात किया था.
थाना प्रभारी: हां.
पुष्पराज: आप इधर आओ.
थाना प्रभारी: तो इगो हर्ट हो गया.
पुष्पराज: हां, तो बात तो वही है न.
थाना प्रभारी: कार्यपालक मजिस्ट्रेट हो न, इसलिए.
थाना प्रभारी: है ना, तो इगो हर्ट हो गया होगा.
पुष्पराज: इगो हर्ट वाली क्या बात है इसमें भाई.
थाना प्रभारी: आ रहा हूं थाने मैं, वही रुक, ठीक है.
पुष्पराज: चलिए, ठीक है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft